भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता में साक्षी व रतन अव्वल

भागलपुर : बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित हुए भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों के नामाें की घोषणा मंगलवार शाम को की गयी. चित्रकला में रतन कुमार प्रथम, विष्णु कुमार द्वितीय व आकांक्षा कुमारी तृतीय. भाषण प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम, सुरभि कुमारी द्वितीय व खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रही. उत्साहपूर्वक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 5:28 AM

भागलपुर : बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित हुए भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों के नामाें की घोषणा मंगलवार शाम को की गयी. चित्रकला में रतन कुमार प्रथम, विष्णु कुमार द्वितीय व आकांक्षा कुमारी तृतीय. भाषण प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम, सुरभि कुमारी द्वितीय व खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रही.

उत्साहपूर्वक मना िबहार िदवस : उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल असानंदपुर में उत्साह पूर्वक बिहार दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मो इबरार हुसैन, स्कूल की प्राचार्या नैय्यर परवीन, अमरीना सिराज व स्कूल की शिक्षकाएं आदि उपस्थित थीं. वहीं समवेत सामाजिक व सांस्कृितक संस्था की ओर से भी बालगृह भागलपुर के बच्चों के बीच बिहार दिवस पर चित्रांकन व रंगोली कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस मौके पर देवचंद्र सिंह, राजीव पंकज, विक्रम, डॉ सुनील , सपना , वर्षा , मानस कुमार सिंह, संदीप, प्रदीप, सिंकदर आदि के अलावे बच्चे अनवर अली, राहुल, राजवीर, छोटू, लोटन, रूपेश, असगर, बॉबी, लवण, खड़िया, विराज, सोनू, शाहीदुल, किशन, करण, अनुज, अलाउद‍्दीन सहित 35 बच्चे उपस्थित थे.
ईमू को दिखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. सैंडिस कंपाउंड में लगे पशु प्रदर्शनी में ईमू का जलवा रहा. ईमू को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. ईमू पालक प्रो सुचिता शर्मा ने बताया कि ईमू का कारोबार पिछले चार साल से कर रहे हैं. हैदराबाद से ईमू खरीद कर बैजानी स्थित फर्म पर रखते हैं. ईमू के मिट व तेल कई मायनों में फायदामंद है.

Next Article

Exit mobile version