कैरिया ने फुटबॉल खिताब पर कब्जा जमाया

भागलपुर : बिहार दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें कैरिया फुटबॉल क्लब पीरपैंती ने महेंद्र फुटबॉल क्लब खेरैहिया नाथनगर को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. खेल के दूसरे हाफ के अंतिम क्षण में कैरिया के खिलाड़ी छोटे चुड़े ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 5:28 AM

भागलपुर : बिहार दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें कैरिया फुटबॉल क्लब पीरपैंती ने महेंद्र फुटबॉल क्लब खेरैहिया नाथनगर को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.

खेल के दूसरे हाफ के अंतिम क्षण में कैरिया के खिलाड़ी छोटे चुड़े ने एक गोल दाग टीम को जीत दिलायी. निर्णायक की भूमिका जीतू कुमार, बबलू कुमार, अनूप घोष, सादिक हसन ने निभायी. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, बुनिल वर्मा, नसर आलम, नीरज कुमार राय आदि उपस्थित थे.

शतरंज में मनखुश को प्रथम स्थान : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मनखुश कुमार प्रथम, दिलखुश कुमार द्वितीय व सागर कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक में जयाउद्दीन अहमद व मुरारी कुमार थे.
वॉलीबॉल ब्लू ने जीता खिताब : बिहार दिवस के अवसर पर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें भागलपुर ब्लू ने भागलपुर रेड को 25-22, 22-25 व 25-23 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने ट्रॉफी प्रदान किया. इस मौके पर नील कमल राय, अजय राय, मृत्युंजय नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.
लॉन टेनिस में मृणाल प्रथम. लॉन टेनिस प्रतियोगिता में मृणाल आयुष राज प्रथम, प्राणशु प्राशर द्वितीय व परत कुमार सिन्हा तृतीय. बालिका वर्ग में अनामिका प्रिया प्रथम, आयुषणी झुनझुनवाला द्वितीय व स्वास्तिष तृतीय स्थान पर रहे.

Next Article

Exit mobile version