शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करना सर्वोच्च प्राथमिकता : एसएसपी
पीरपैंती : भागलपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि पुलिस जिला नवगछिया, कटिहार व झारखंड से सटे होने के कारण पीरपैंती में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराना पुलिस के लिये चुनौती है. गंगा पार से आने वाले आपराधिक तत्वों पर तथा झारखंड क्षेत्र से आकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले […]
पीरपैंती : भागलपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि पुलिस जिला नवगछिया, कटिहार व झारखंड से सटे होने के कारण पीरपैंती में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराना पुलिस के लिये चुनौती है. गंगा पार से आने वाले आपराधिक तत्वों पर तथा झारखंड क्षेत्र से आकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले तत्वाें पर कड़ी नजर रखने का अनुमंडल पुलिस को आदेश दिया गया है. एसएसपी शनिवार को ईशीपुर और पीरपैंती थाना के निरीक्षण के बाद पीरपैंती थाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से शराबबंदी की घोषणा को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए
अवैध शराब निर्माण करने वाली भट्ठियों को ध्वस्त करने, निर्माण करने वालों को पकड़ने, सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाकर जांच करने का आदेश पदाधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने सड़क को बचाने के लिए आवेरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मिली सफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि एनएच 80 के किनारे के थानाध्यक्षों को आवेरलोड गाड़ियों को पूर्णत: बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके पूर्व उन्होंने ईशीपुर थाना एवं पीरपैंती थाना के वारंटों की स्थिति की समीक्षा की तथा अपराध की रोकथाम करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये.
उन्होंने थानाध्यक्षों को अप्रैल तक फरारी, वारंटी, नामजद अभियुक्तों तथा अन्य अपराधियों को सूचीबद्ध कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. अधिकारियों को उन्होंने इस काम में अनुमंडल पुलिस से सहयोग मिलने का भरोसा दिया. पंचायत चुनाव के लिये 107 के तहत कार्रवाई के निष्पादन के लिये पीरपैंती में ही बोर्ड बिठाने का भी आदेश दिया. उनके साथ अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक रामानंद कौशल, पुलिस अंचल निरीक्षक जीपी ठाकुर, पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी थे.