13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घमसान. गोपाल मंडल के बयान पर विधायक अजीत शर्मा का पलटवार, कहा

कांग्रेस वोट से जीते गोपाल मंडल शहर में होली मिलन समारोह में शुक्रवार की रात गोपालपुर के निलंबित जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा कांग्रेस के नगर विधायक अजीत शर्मा के बारे में दिये गये बयान पर जिला कांग्रेस आक्रोशित दिखा. भागलपुर : जिला कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि […]

कांग्रेस वोट से जीते गोपाल मंडल

शहर में होली मिलन समारोह में शुक्रवार की रात गोपालपुर के निलंबित जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा कांग्रेस के नगर विधायक अजीत शर्मा के बारे में दिये गये बयान पर जिला कांग्रेस आक्रोशित दिखा.
भागलपुर : जिला कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि गोपालपुर से गोपाल मंडल कांग्रेस की बदौलत जदयू विधायक हैं. कांग्रेस ने गंठबंधन धर्म का पालन करते हुए उन्हें पांच हजार वोट से जीत दिलवायी. नगर विधायक जात-पात की राजनीति नहीं करते हैं. शहर में उनकी जाति के मात्र छह हजार मतदाता हैं. नगर विधायक को सभी जाति के लोगों ने वोट दिया और वे 11 हजार से अधिक मतों से जीते हैं. ऐसे में गोपाल मंडल का यह कहना कि अगली बार उन्हें लाठी के बल पर हरायेंगे, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और कांग्रेस इसकी निंदा करती है.
प्रेसवार्ता में कांग्रेस के प्रदेश सचिव मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री से करेगी और गोपाल मंडल की पार्टी से बरखास्त करने की मांग करेगी. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने कहा कि अजीत शर्मा किसी एक जाति के नहीं, बल्कि हर समुदाय के नेता हैं. उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल भ्रम में ना रहें कि वे ही गंगोता जाति के नेता हैं. नगर विधायक की भागलपुर क्षेत्र की गंगोता जाति में अच्छी पकड़ हैं आैर गंगोता जाति 99 प्रतिशत वोट मिलता है.
उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल का निलंबन नीतीश कुमार के सुशासन राज का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल का कहना कि नगर विधायक इ शैलेंद्र के साथ मिलकर उनको फंसा रहे हैं, सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड की जांच एसआइटी से करने की बात नगर विधायक ने विधानसभा में कही है. उन्होंने कहा कि विधायक ने गोपाल मंडल का नाम लिया ही नहीं तो बार-बार वे अपना नाम क्यों कह रहे हैं.
जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि इस बार तो इस बार कांग्रेस ने गोपाल मंडल को जीत दिलायी. नगर विधायक को 70 हजार से अधिक वोट आया तो गोपाल मंडल को मात्र 53 हजार ही वोट आया. कांग्रेस ने गोपालपुर में 16 हजार सक्रिय सदस्य बनाये हैं. पार्षद संजय सिन्हा ने भी कहा कि जब से उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है तब से उन्होंने मानसिक संतुलन खो दिया है. प्रेस वार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता गोनेलाल मंडल, रविंद्र यादव, अभिषेक चौबे सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.
गोपाल मंडल का बयान अमर्यादित
बांका-भागलपुर की समन्वयक अनामिका शर्मा ने कहा कि गोपाल मंडल का नगर विधायक के बारे में दिया गया बयान अमर्यादित है. ऐसा बयान कोई जनप्रतिनिधि और बुद्धजीवी नहीं दे सकता. अजीत शर्मा को सभी जाति का समर्थन प्राप्त है. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि विधायक अजीत शर्मा ने कभी भी जातिवाद का समर्थन नहीं किया. मैं भी एसीएसटी वर्ग से आती हूं और जिलाध्यक्ष के पद पर हूं .
नगर अध्यक्ष पूजा साह ने कहा विधायक अजीत शर्मा पर गोपालपुर के निलंबित विधायक गोपाल मंडल का बयान दुभाग्यपूर्ण है.
सीएम तक जायेगी बात, करेंगे बरखास्तगी की मांग
गोपाल मंडल भ्रम में नहीं रहे कि गंगोता वोटर हैं उनके साथ
जिला कांग्रेस व महिला कांग्रेस पार्टी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
मर्यादा का निर्वहन करें: रामविलास
पीरपैंती. पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि गोपालपुर से जदयू के निलंबित विधायक गोपाल मंडल का बयान एक विधायक के मर्यादा के अनुरूप नहीं है. एक वरिष्ठ विधायक को अपनी वाणी और आचार व्यवहार में जनता के लिए एक आर्दश प्रस्तुत करना चाहिए. श्री पासवान ने कहा कि एक विधायक निर्वाचित होने के बाद सिर्फ अपने वोटरों और पार्टी के लोगों का ही नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि होता है. उन्होंने विधायक के निलंबन के सवाल पर कहा कि यह उनके दल का आंतरिक मामला है.
महागंठबंधन में कोई दरार नहीं : सुबोध
सुलतानगंज .जदयू विधायक सुबोध राय ने कहा कि पार्टी के साथ मैं सदैव हूं. महागंठबंधन में कोई दरार नहीं है. सीएम के सात निश्चय पर अमल के लिए सभी एकजुट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें