मनरेगा की नयी नियमावली की जानकारी दी

डुमरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा व असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अवर न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय व पारा विधिक स्वयं सेवक सुनील प्रसाद ने मजदूरों को सरकार के नये नियमावली की जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 5:05 AM

डुमरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा व असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अवर न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय व पारा विधिक स्वयं सेवक सुनील प्रसाद ने मजदूरों को सरकार के नये नियमावली की जानकारी दी.

साथ ही उन्हें मजदूरी दर के संबंध में भी जानकारी दी गयी. मौके पर मनरेगा के तहत काम की मांग करने व इससे होने वाले लाभ की जानकारी कार्यक्रम अधिकारी रंजीत कुमार ने दी. इसके अलावा संगठित व असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को उनके कार्यों के अनुरूप मिलने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया गया. मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, अभियंता मनोज कुमार, विजय कुमार व रोजगार सेवक राजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

बैठक में सूंड़ी समाज को संगठित करने पर जोर : पुपरी. नगर के कर्पूरी चौक के समीप सुनील नायक के आवास पर सूड़ी समाज की बैठक धनेश्वर पंजियार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सूड़ी समाज को सामाजिक रूप से एकमत होने, समाज को संगठित करने व समाज के हर तबके के लोगों के सुख-दु:ख की चिंता करने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर सर्व सम्मति से वैश्य भारतीय सूड़ी समाज संगठन नामक संस्था का गठन किया गया.
जिसमें विनोद प्रसाद को अध्यक्ष, राम एकवाल हाथी को उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार को सचिव, दिनेश कुमार को सह सचिव, संतोष पंजियार को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया. वहीं एक संरक्षक मंडल का भी गठन किया गया.

Next Article

Exit mobile version