राकेश व चंदन की गिरफ्तारी से ही खुलेगा हत्याकांड का राज प्रमोद हत्याकांड

नवगछिया : वकील प्रमोद राय हत्याकांड में पुलिस ने अब तक सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके बावजूद अभी भी हत्याकांड के रहस्य से परदा नहीं उठ पाया है. पुलिस के अनुसार अब तक मिले साक्ष्य के अनुसार हत्या का कारण वकील प्रमोद राय के पेशे से जुड़ा है. राकेश राय द्वारा प्रमोद राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 5:14 AM

नवगछिया : वकील प्रमोद राय हत्याकांड में पुलिस ने अब तक सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके बावजूद अभी भी हत्याकांड के रहस्य से परदा नहीं उठ पाया है. पुलिस के अनुसार अब तक मिले साक्ष्य के अनुसार हत्या का कारण वकील प्रमोद राय के पेशे से जुड़ा है. राकेश राय द्वारा प्रमोद राय की हत्या के लिए चंदन को सुपारी दिये जाने की बात पुलिस ने कही थी. लेकिन उसके बाद से कहानी बदलती जा रही है.

घटना के पीछे चुनावी रंजिश पर भी जांच की जा रही है.

पुलिस का मानना है कि मास्टरमाइंड चंदन कुमर की गिरफ्तारी के बाद ही घटना के पीछे का राज खुल सकता है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि चंदन ने आखिर किस कारण से वकील प्रमोद राय की हत्या की. घटना को अंजाम देने के लिए एक लाख 95 हजार रुपये किसने उपलब्ध कराये. इसका जवाब चंदन के गिरफ्तार होने के बाद ही मिल पायेगा. यह भी कहा जा रहा है कि पंचायत चुनाव में बिहपुर पश्चिम जिला परिषद सीट से एक उम्मीदवार के चंदन काफी करीब रहा है. साथ ही सुपारी देने वाले राकेश राय से भी उसकी जान पहचान वर्षों पुरानी है.
जल्द बेनकाब होंगे सफेदपोश : एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि घटना के पीछे कोई भी हो उसे बेनकाब कर गिरफ्तार किया जायेगा. घटना में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version