दुखद. अकबरनगर के खेरैहिया स्थित रामगुलाम मैदान पर हुआ हादसा
अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया गांव के रामगुलाम मैदान पर रविवार की सुबह दौड़ लगा रहा युवक सौरभ कुमार (25) अचानक गिर कर बेहोश हो गया. साथ में दौड़ रहे अन्य युवकों ने उसे उठा कर घर पहुंचाया. परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अकबरनगर : सौरभ […]
अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया गांव के रामगुलाम मैदान पर रविवार की सुबह दौड़ लगा रहा युवक सौरभ कुमार (25) अचानक गिर कर बेहोश हो गया. साथ में दौड़ रहे अन्य युवकों ने उसे उठा कर घर पहुंचाया. परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अकबरनगर : सौरभ खेरैहिया निवासी विजय सिंह का इकलौता पुत्र था. वह इंटर का छात्र था. छात्र की मौत पर उसके साथी शिशिर रंजन सिंह, रवि कुमार, संतोष कुमार, सिंटू कुमार, मुखिया पूनम देवी, अनिल मंडल आदि ने शोक व्यक्त किया है.
बहनें कर रहीं विलाप, मां बेहोश
सौरभ की इस तरह हुई मौत से लोग आश्चर्यचकित हैं और परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है. विजय सिंह खेतीबारी कर अपने एकमात्र पुत्र को पढ़ा रहा था. पांच बहनों का वह इकलौता भाई था. अस्पताल से शव घर पहुंचते ही बहनें दहाड़ मार कर रोने लगीं. मां बार-बार बेेहोश हाे रही थी. देर शाम सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. छोटी बहन सपना कुमारी ने अश्रुपूरित नयनों से भाई को मुखाग्नि दी.
छह दिन में ही उजड़ गया सिंपल का सुहाग : सौरभ कुमार की अचानक मौत के पत्नी सिंपल पर पहाड़ ही टूट पड़ा. उसके हाथ की अभी मेहंदी भी फीकी नहीं हुई है, लेकिन किस्मत ने उसके साथ क्रूर मजाक करते हुए मांग से सिंदूर छीन लिया. सौरभ पत्नी से इंटर की प्रायोगिक परीक्षा देकर फिर से मिलने की बात कह गया था. परिजनों ने बताया कि 21 मार्च को तेतरी दुर्गा मंदिर नवगछिया में सौरभ ने सिंपल के साथ प्रेम विवाह किया था. सिंपल का रो-रो कर बुरा हाल है. आसपास के लोग उसे ढांढ़स बंधाने का प्रयास कर रहे हैं.