सबौर की तीन पंचायतों में पेयजल संकट

फतेहपुर, बरारी रजंदीपुर के 90 प्रतिशत सरकारी चापाकल फेल सबौर : गरमी की शुरुआत में ही सबौर के तीन पंचायत फतेहपुर, बरारी व रजंदीपुर में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है. ग्रामीणों के अनुसार जल स्तर काफी नीचे गिर गया है. अधिकतर चापाकल फेल हो गया है. लगभग 20 हजार की आबादी वाले फतेहपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 5:17 AM

फतेहपुर, बरारी रजंदीपुर के 90 प्रतिशत सरकारी चापाकल फेल

सबौर : गरमी की शुरुआत में ही सबौर के तीन पंचायत फतेहपुर, बरारी व रजंदीपुर में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है. ग्रामीणों के अनुसार जल स्तर काफी नीचे गिर गया है. अधिकतर चापाकल फेल हो गया है. लगभग 20 हजार की आबादी वाले फतेहपुर पंचायत में पांच दिनों से बोरिंग का मोटर खराब होने से सप्लाई का पानी बंद है. यहां के लोग झुरखुरिया व इंजीनियरिंग कॉलेज से पानी घर ला रहे हैं. 25 हजार की आबादी वाले बरारी पंचायत में एक मिनी जलापूर्ति योजना को छोड़, अन्य पेयजल के साधन फेल हो गये हैं. यहां के लगभग 80 प्रतिशत सरकारी चापाकल खराब हैं.
सौ बार दबाने पर निकलता है एक लोटा पानी : रजंदीपुर के पंसस समिति नवल कुमार ने बताया कि अभी तो गरमी की शुरुआत है. गांव के अधिकतर चापाकल फेल हो गया है. जो चालू है, उससे सौ बार हैंडल दबाने पर एक लोटा पानी निकल रहा है. निजी चापाकल वाले पड़ोसी को अभी तक तो पानी भरने दे रहे हैं, लेकिन कह रहे हैं कि अपनी व्यवस्था कीजिये. सब लोग इसी तरह पानी भरेंगे तो हमारा चापाकल भी फेल हो जायेगा. फतेहपुर के मो मन्नान ने बताया गांव के दोनों बोरिंग खराब है. इस कारण पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. लोग एक डेढ़ किलोमीटर दूर से जरकीन, डिब्बे में पानी भर कर ला रहे हैं.
सप्लाई का पानी एक सप्ताह से बंद है. लोग मजबूरी में पानी खरीद कर इस्तेमाल कर रहे हैं. बरारी पंचायत के मुखिया चमक लाल मंडल, ग्रामीण मनोज मंडल, राजू मंडल ने बताया कि जियाउद्दीनपुर चौका, नवटोलिया चौका, रानी तालाब, बहादूरपुर, गोपालपुर आदि गांवों का जल स्तर 60 फीट तक गिर गया है. यह हालत नदी किनारे के प्राय: सभी गांवों का है. यदि यही हाल रहा, तो लोग एक दिन पानी के लिए सड़क पर उतर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version