बैंक खाता व आधार कार्ड लेंगे, फिर देंगे पेंशन

भागलपुर : प्रखंड में सात माह की पेंशन राशि लेने आये लाभुक से पहले बैंक खाता और आधार कार्ड लिये जायेंगे, इसके बाद उन्हें राशि दी जायेगी. सामाजिक सुरक्षा विभाग लाभुक से पेंशन को बैंक खाता से लिंक करने के लिए कर रहा है. अभी तक महज 15 से 20 फीसदी ही पेंशन लाभुक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 5:19 AM

भागलपुर : प्रखंड में सात माह की पेंशन राशि लेने आये लाभुक से पहले बैंक खाता और आधार कार्ड लिये जायेंगे, इसके बाद उन्हें राशि दी जायेगी. सामाजिक सुरक्षा विभाग लाभुक से पेंशन को बैंक खाता से लिंक करने के लिए कर रहा है. अभी तक महज 15 से 20 फीसदी ही पेंशन लाभुक का बैंक खाता से लिंक हो सका है. इस कारण पेंशन की राशि सीधे बैंक खाता में जाने के बजाय नकद वितरित हो रही है.

जिले के अलग-अलग योजना में दो लाख 12 हजार से अधिक पेंशन लाभुक को अगस्त से पेंशन की राशि नहीं मिल रही थी. प्रत्येक तीन माह पर राशि का वितरण होना है. मार्च में पहले विभाग ने आठ करोड़ की राशि पेंशन के लिए दी. इसके बाद शेष 38 करोड़ की राशि को भेजी गयी. पेंशन की राशि को विभिन्न प्रखंड में लाभुक की संख्या के हिसाब से भेज दी गयी है. राशि 31 मार्च तक शिविर लगाकर वितरित कर देनी है.
विभाग ने हिदायत दी है कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता होने के कारण कोई भी जन प्रतिनिधि पेंशन राशि दिलवाने को लेकर विशेष भूमिका में नहीं रहेंगे. सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक चौधरी इमरान रजा ने कहा कि पेंशन राशि वितरण के दौरान लाभुक के आधार कार्ड और बैंक खाता की छाया प्रति लेने के लिए कहा गया है, जिससे जिला स्तर पर कागजात अपलोड हो सके और अगली बार सीधे खाते में राशि जा सके.

Next Article

Exit mobile version