एसएम की छात्रा का अपहरण बेच देने की परिजनों को आशंका
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू शिवपुरी कॉलोनी की एसएम कॉलेज की छात्रा को अगवा कर लिया गया है. छात्रा को अगवा किये लगभग एक महीने हो चुके हैं, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है. एसएम कॉलेज में बीए पार्ट वन इतिहास ऑनर्स की छात्रा के परिजनों ने तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू शिवपुरी कॉलोनी की एसएम कॉलेज की छात्रा को अगवा कर लिया गया है. छात्रा को अगवा किये लगभग एक महीने हो चुके हैं, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है. एसएम कॉलेज में बीए पार्ट वन इतिहास ऑनर्स की छात्रा के परिजनों ने तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर के रवि पासवान पर अपहरण का आरोप लगाते हुए 16 मार्च को तिलकामांझी थाना में मामला दर्ज कराया है.
बेच देने की जतायी आशंका. छात्रा के परिजनों ने अपनी शिकायत में रवि पासवान उसके पिता मोतीलाल पासवान, मां, भाई शशि पासवान और रवि के दो अन्य भाइयों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए उनके द्वारा छात्रा को कहीं बेच देने की आशंका जाहिर की है. छात्रा के परिजनों का कहना है कि जब छात्रा के अपहरण की बात लेकर लड़के के घर गये, तो उसके घर वालों ने उन्हें धमकी दी. छात्रा के परिजनों का कहना है कि 15 दिन पहले लड़के का मोबाइल लोकेशन जवारीपुर और आनंदगढ़ कॉलोनी का आ रहा था. अब लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है.