जगह-जगह हुआ होली मिलन समारोह
भागलपुर : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा की ओर से रविवार को खरमनचक स्थित आस्था-बनर्जी गार्डन में होली मिलन समारोह हुआ. समारोह की अध्यक्षता श्रवण बाजोरिया ने की. श्री बाजोरिया ने कहा कि होली लोगों के जीवन में नया उमंग व उत्साह भरती है. इसमें राग-द्वेष को भूल लोग एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं. मीडिया […]
भागलपुर : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा की ओर से रविवार को खरमनचक स्थित आस्था-बनर्जी गार्डन में होली मिलन समारोह हुआ. समारोह की अध्यक्षता श्रवण बाजोरिया ने की. श्री बाजोरिया ने कहा कि होली लोगों के जीवन में नया उमंग व उत्साह भरती है. इसमें राग-द्वेष को भूल लोग एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं. मीडिया प्रवक्ता चांद झुनझुनवाला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि होली सभी वर्ग के लोगों के लिए है.
इसमें भेदभाव को भुलाकर एक साथ आने का मौका मिलता है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात व शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा ने समारोह में शिरकत किये. मिलन समारोह में रोहित झुनझुनवाला, रामगोपाल पोद्दार, गोपाल खेतड़ीवाल, बालमुकुंद गोयनका, विनोद अग्रवाल, नीरज कोटरीवाल, शरद सलारपुरिया, गिरधर मावंडिया, पदम जैन, पुनीत चौधरी, डॉ मनीष जालान, आशीष सराफ, लक्ष्मी प्रसाद डोकानिया आदि ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.