बस इतना ही मामला जिला तक नहीं रहा सीमित, प्रदेश नेतृत्व करेंगे इस पर विचार
भागलपुर : गोपालपुर विधानसभा के निलंबित जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल प्रकरण में जदयू और राजद के नेता बोलने से परहेज कर रहे हैं. यहां तक कि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भी इस मामले से अपने आप को अलग कर लिया है. दोनों दल के नेताओं का कहना है कि इस मामले में कोई भी वक्तव्य देना ठीक नहीं रहेगा. जदयू जिलाध्यक्ष विभूति प्रसाद गोस्वामी खुद कहते हैं कि यह मामला जिला तक सीमित नहीं रहा, मामला प्रदेश नेतृत्व तक चला गया है. जदयू के कई और नेता भी गोपाल मंडल प्रकरण में कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं.
बस पर्दे के पीछे रह कर सारा खेल देखना चाह रहे हैं. गोपाल मंडल द्वारा नगर विधायक पर दिये गये बयान पर विधायक विरोधी कांग्रेस खेमा के लोग भी इस मामले में परहेज करते दिख रहे हैं. मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने गोपाल मंडल के खिलाफ बयान दिया था. लेकिन इस मामले में राजद जिलाध्यक्ष ने एक भी बयान नहीं दिया. वे बयान देने से बचते हैं. वहीं गंगा पार के दोनों विधानसभा क्षेत्र के जदयू, कांग्रेस और राजद के नेता भी गोपाल मंडल मामले से परहेज कर रहे हैं.