गोपाल मंडल के अंगरक्षक से दूसरे दिन भी पूछताछ
राकेश व चंदन की गिरफ्तारी के लिए झारखंड में छापेमारी नवगछिया : भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने विधायक गोपाल मंडल के दोनों अंगरक्षकों से लगातार दूसरे दिन रविवार को भी पूछताछ की. एसपी पंकज सिन्हा ने खुद दोनों से पूछताछ की. घटना […]
राकेश व चंदन की गिरफ्तारी के लिए झारखंड में छापेमारी
नवगछिया : भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने विधायक गोपाल मंडल के दोनों अंगरक्षकों से लगातार दूसरे दिन रविवार को भी पूछताछ की. एसपी पंकज सिन्हा ने खुद दोनों से पूछताछ की. घटना वाले दिन उनके लोकेशन की जानकारी ली. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि विधायक के दोनों अंगरक्षकों से पूछ ताछ की जा रही है. उनसे यह यह जानकारी ली गयी की घटना वाले दिन वे कहां थे और कब वे पटना के लिए रवाना हुए. एसडीपीओ ने बताया कि यह एक रूटीन पूछताछ है.
वहीं हत्याकांड के मास्टरमाइंड चंदन कुमर की गिरफ्तारी के लिए झारखंड में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है. बताया जाता है कि झारखंड में चंनद के छुपे होने की गुप्त सूचना पर पुलिस का टास्क फोर्स वहां पहुंची, लेकिन चंदन वहां से फरार हो चुका था. पुलिस टीम शातिर अपराधी राकेश राय की गिरफ्तारी के लिए भी झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.