स्वर्णकारों का ट्रेन चक्का जाम आज

स्वर्णकारों के लगातार 25 दिनों तक हड़ताल से ग्राहकों की परेशानी बढ़ी भागलपुर : उत्पाद शुल्क के विरोध में स्वर्णकार लगातार 25 दिनों से हड़ताल पर हैं. हड़ताल से लगन को लेकर ग्राहकों में परेशानी बढ़ती ही जा रही है. स्वर्णकारों का आक्रोश गहराता ही जा रहा है. सोमवार को इसी क्रम में जिला स्वर्णकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 5:29 AM

स्वर्णकारों के लगातार 25 दिनों तक हड़ताल से ग्राहकों की परेशानी बढ़ी

भागलपुर : उत्पाद शुल्क के विरोध में स्वर्णकार लगातार 25 दिनों से हड़ताल पर हैं. हड़ताल से लगन को लेकर ग्राहकों में परेशानी बढ़ती ही जा रही है. स्वर्णकारों का आक्रोश गहराता ही जा रहा है. सोमवार को इसी क्रम में जिला स्वर्णकार संघ के तहत स्वर्णकारों ने रेल चक्का जाम करने घोषणा की है. इससे पहले स्वर्णकारों ने कभी जुलूस, कभी धरना, कभी पुतला दहन, तो कभी भूख हड़ताल की.
संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष पारसनाथ सोनी ने कहा कि हर दिन ग्राहकों को लौटना पड़ता है. इससे उनके बने-बनाये ग्राहक टूटते जा रहे हैं. जिन ग्राहकों से ऑर्डर लिये गये हैं, उनका आभूषण भी नहीं दे पा रहे हैं. रविवार को धरना में कार्यवाहक सचिव विजय साह, दिनेश भाई, प्रमोद वर्मा, दिलीप सोनी, पंकज पोद्दार, मुकेश साह, छोटे लाल, बनवारी लाल वर्मा, हरिओम वर्मा, विशाल आनंद आदि शामिल हुए.
ग्राहकों ने सुनाया दर्द
बांका जिला के करसानी से आये रामलखन प्रसाद ने बताया कि उनके यहां भतीजा की शादी है. अब 20 दिन भी नहीं बचे हैं. इतने कम दिन में कैसे अपने पसंद के अनुसार बहू का आभूषण बन पायेगा. गोड्डा से आये प्रीतम कुमार ने बताया उनकी बहन की शादी है. बहन को अपनी पसंद का आभूषण देना था, जो हर समय ज्वेलरी शॉप में उपलब्ध नहीं होती. इसके लिए ऑर्डर देने थे. कई दिन लौटकर जाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version