मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन में डकैती, दो गिरफ्तार एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी.
भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात 2:20 बजे प्लेटफॉर्म नंबर छह पर खड़ी मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन में डकैती की घटना हुई. श्रीनगर से छुट्टी पर लौटे धोरैया के आर्मी जवान गौतम कुमार और उसके दो अन्य दोस्तों को पांच अपराधियों ने ट्रेन में पिस्तौल की बट से पीट कर गंभीर […]
भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात 2:20 बजे प्लेटफॉर्म नंबर छह पर खड़ी मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन में डकैती की घटना हुई. श्रीनगर से छुट्टी पर लौटे धोरैया के आर्मी जवान गौतम कुमार और उसके दो अन्य दोस्तों को पांच अपराधियों ने ट्रेन में पिस्तौल की बट से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उनके पास से मोबाइल व कैश छीन लिये. इस डकैती में शामिल दो अपराधियों को लोकल थाना और जीआरपी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधियों के पास से दो लोडेड कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया गया है. एसएसपी विवेक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी.
पुलिस को काफी दौड़ लगानी पड़ी अपराधी को पकड़ने में
ट्रेन डकैती में पांच अपराधी शामिल थे. उनमें से दो को पुलिस ने पकड़ा. पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी मो
मंदार हिल पैसेंजर…
तारिक व हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित नवाब कॉलोनी निवासी शहनवाज उर्फ शाहबाज हैं. दोनों को असानंदपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. मो तारिक को पहले गिरफ्तार किया गया. उसके कुछ देर बाद शहनवाज उर्फ शाहबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शहनवाज को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वह रेलवे क्रॉसिंग के पास के घरों में घुस कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती और सिपाहियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. अपराधियों ने कट्टा बांस व एक गाड़ी में छिपा कर रखा था, जिसे छापेमारी के दौरान पुलिस ने बरामद कर लिया.
आर्मी जवान और उसके दोस्तों को लूटा, पिस्तौल के बट से पीट कर किया घायल
डकैती में शामिल दो अपराधियों को जीआरपी और लोकल थाना की पुलिस ने पकड़ा
दो देसी लोडेड पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद किया