दिव्यांग रीता से बिन दहेज रचायी शादी
भागलपुर : आज की तारीख में जब जाति-दहेज की बलिवेदी पर बेटियों को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है, एेसे में जनक की पहल न केवल दिल को सुकून देता है बल्कि समाज को भी संदेश देता है कि एक बेहतर एवं सुंदर समाज का निर्माण करें. बड़े दिलवाले जनक ने दिव्यांग रीता […]
भागलपुर : आज की तारीख में जब जाति-दहेज की बलिवेदी पर बेटियों को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है, एेसे में जनक की पहल न केवल दिल को सुकून देता है बल्कि समाज को भी संदेश देता है कि एक बेहतर एवं सुंदर समाज का निर्माण करें. बड़े दिलवाले जनक ने दिव्यांग रीता से अंतरजातीय शादी न केवल दकियानूसी सोच के खिलाफ बिगुल फूंका है.
सोमवार को भागलपुर के वार्ड 51 के वारिसलीगंज मोहल्ले में रहने वाले जनक किशोर ने एक मिसाल कायम करते हुए इस मोहल्ले में रहने वाली दिव्यांग लड़की रीता कुमारी से विवाह किया. इस शादी समाज और दोनों पक्षों के लोग भी शामिल हुए. जनक और रीता एक ही मोहल्ले के हैं और साथ मिलकर कंपटीशन की तैयारी करते थे. जनक किशोर रिलाइंस कंपनी में कमर्शियल हेड है. लड़के के पिता विजय प्रसाद मालाकार और लड़की के पिता सज्जन प्रसाद साह दोनों लोगों के परिवार व परिजन बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में इस विवाह में शामिल हुए.
पार्षद संतोष कुमार ने बताया कि यह विवाह समाज में एक मिसाल कायम करेगा. इस शादी में पार्षद के भाई राजीव कुमार, हीरा पोद्दार, राधे साह सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित थे. जनक किशोर के रिलांइस कंपनी के अधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे.