भागलपुर : पंजाब नेशनल बैंक के बिहारशरीफ मंडल के मंडल प्रमुख प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि गांवों में पांच हजार की आबादी पर एक बैंक शाखा की जरूरत महसूस की जा रही है. इस परिपेक्ष्य में नूरपुर (नाथनगर) में नयी शाखा खोली गयी है. मंडल प्रमुख श्री कनौजिया ने नूरपुर में नयी शाखा का उद्घाटन दीप जला कर व शिलापट्ट का परदा उठा कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पीएनबी की जमा की कई योजनाएं हैं जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस नयी शाखा से उठा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ मंडल की यह 18 वीं शाखा है. उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए बचत खाता खोलने की नयी योजना विश्व महिला दिवस से पीएनबी ने चालू की है और पांच हजार बैंलेंस खाते में रखने वाली महिला को तीन लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है. इसके अलावा बैंक की दूसरी सेवा में भी छूट दी गयी है.
अतिथियों का स्वागत नयी शाखा के प्रबंधक गिरधारी लाल जोशी ने किया. धन्यवाद जिला समन्वयक एके मैसी ने किया. मौके पर सिटी शाखा के वरीय प्रबंधक आरएस शुक्ला, बाजार शाखा के वरीय प्रबंधक मुनीव कुमार, बरारी शाखा के धनंजय पाठक, एसएम कॉलेज शाखा के राजेश झा, सबौर शाखा के वीवी चौबे, पूर्व प्रबंधक अजय साह, राजेश रंजन आदि सहित नूरपुर के ग्रामीण अजीत यादव, ओम प्रकाश यादव, रिंकू राज, सुमन कुमार सुधांशु आदि उपस्थित थे.