profilePicture

पंचायत भवन व बैंक की दीवार पर चस्पा था नक्सली परचा

चुनाव प्रचार न करने की नक्सली धमकीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 7:02 AM

चुनाव प्रचार न करने की नक्सली धमकी

बेलहर : बुधवार की सुबह पंचायत भवन एवं बैंक की दीवार पर नक्सली परचा चिपके होने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. जिससे पूरे क्षेत्र में काफी दहशत का महौल उत्पन्न हो गया. नक्सली परचा में भाकपा माओवादी जोनल कमिटी पीपुल्स वार गोरिल्ला एमसीसी उच्च स्तरीय बिहार के लेटर पेड पर जोनल स्तरीय अरबिंद दा के हवाले से वर्तमान मुखिया पद के उम्मीदवार को हिदायत दिया गया है कि अपना प्रचार नहीं करे.
ज्ञात हो कि अरबिंद दा की मां कलमी देवी बसमत्ता पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार हैं. जिसमें कई बार उनके द्वारा धमकी व नाम वापसी, नामांकन न करने जैसे पूर्व में धमकी मिल चुकी है. इधर पुलिस को यह सूचना मिलते ही उक्त स्थल से परचा उखाड़ा गया तथा इसके लिए क्षेत्र में सघन छापेमारी की जा रही है.
हालांकि इस परचे की प्रामाणिकता को लेकर संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है. परचे की भाषा नक्सलियों की आम भाषा से मेल नहीं खाती. प्रत्याशी को फोन पर मिली धमकी : बसमत्ता पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नक्सली अरबिंद यादव की मां कलमी देवी के नामांकन करने एवं अन्य प्रत्याशी को धमकी मिलने से पंचायत के प्रत्याशियों में दहशत व्याप्त है. मुखिया प्रत्याशी भीम सिंह को फोन पर धमकी दिया गया कि वो चुनाव का प्रचार प्रसार न करें. इस बाबत भीम सिंह ने थाने में सनहा दर्ज कराया है. इस संबंध में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव संपन्न कराने का दावा किया है. और मुखिया प्रत्याशी को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version