शाहकुंड : शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर चांदन पुल के पास मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपराधियों ने एक पिकअप वैन लूट लिया. चालक को गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गये. पिकअप के चालक पूर्णिया गुलाबबाग निवासी छोटू कुमार ने इसकी सूचना शाहकुंड थाना को दी और मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की. पुलिस ने लूट की घटना के तीन घंटे के अंदर ही सुलतानगंज के श्यामबाग बाइपास गांव निवासी मनोज यादव व अक्षय साह को पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार कर लिया.
चालक छोटू के अनुसार वह पूर्णिया से मुंगेर सामान लेकर आया था. मुंगेर में सामान उतारने के बाद वह वाहन लेकर वापस लौट रहा था. बरियारपुर के पास तीन लोग मिले. उन लोगों ने अपने खराब वाहन को सुलतानगंज पहुंचाने में मदद मांगी. खराब वाहन और उन तीनों को लेकर छोटू सुलतानगंज पहुंचा. वहां मनोज यादव व अक्षय साह भागलपुर जाने की बात कह पिकअप पर ही बैठे रह गये. इसी दौरान मनोज यादव गाड़ी चलाने लगा.
अकबरनगर पहुंचने पर मनोज ने शाहकुंड की ओर पिकअप मोड़ दिया. छोटू के विरोध करने पर चांदन पुल के दक्षिण की ओर दोनों अपराधियों ने उसे धक्का मार कर गाड़ी से नीचे उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गये. कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पिकअप वाहन को बरामद कर लिया गय है और दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गय है. उन्हें गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.