बाइक चोरी कर भाग रहा था, पकड़ा गया

नवयुग विद्यालय के पास से बाइक चोरी कर सबौर की तरफ जा रहा था बाबुपुर मोड़ के पास पकड़ा गया बाइक चोर रणबीर उर्फ पप्पू यादव भागलपुर : आदमपुर के राधा रानी रोड के पंकज कुमार मालवीय के घर के सामने से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर भागते बाइक चोर रणबीर उर्फ पप्पू यादव को सबौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 7:22 AM

नवयुग विद्यालय के पास से बाइक चोरी कर सबौर की तरफ जा रहा था

बाबुपुर मोड़ के पास पकड़ा गया बाइक चोर रणबीर उर्फ पप्पू यादव
भागलपुर : आदमपुर के राधा रानी रोड के पंकज कुमार मालवीय के घर के सामने से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर भागते बाइक चोर रणबीर उर्फ पप्पू यादव को सबौर थाना क्षेत्र के बाबुपुर के पास पुलिस ने पकड़ लिया. रणबीर उर्फ पप्पू यादव के पास से पंकज की बाइक के अलावा तीन अन्य बाइक की चाबी पुलिस ने बरामद की है. उससे पूछताछ की जा रही है.
आदमपुर से तीन बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी. बाइक चोर रणबीर को सबौर पुलिस ने आदमपुर पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में उसने बताया कि आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्रामीण बैंक और लेबर ऑफिस के पास से उसने पहले ही बाइक की चोरी की थी. इस बार वह तीसरी बाइक उड़ाने की कोशिश में था. रणबीर गोड्डा जिले के मेहरामा थाना क्षेत्र के मैनाचक गांव का रहने वाला है. वह झारखंड के साहिबगंज में रहता है. उसके गैंग में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है. लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर ने भी आदमपुर थाना में रणबीर उर्फ पप्पू यादव से पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version