बिहार में रेलवे ने ट्रायल ट्रेन का बेच दिया टिकट, चढ़ने नहीं देने पर यात्रियों ने किया ट्रैक जाम
भागलपुर / मुंगेर : लंबे इंतजार के बाद जमालपुर और बेगूसराय रूट पर डीएमयू सवारी गाड़ी चलाने का फैसला लेने वाली रेलवे को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दरअसल आज डीएमयू का इस रूट पर ट्रायल रनिंग होने वाला था. लोगों में काफी उत्साह था. रेलवे कर्मचारियों ने समझा नहीं और ट्रायल ट्रेन […]
भागलपुर / मुंगेर : लंबे इंतजार के बाद जमालपुर और बेगूसराय रूट पर डीएमयू सवारी गाड़ी चलाने का फैसला लेने वाली रेलवे को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दरअसल आज डीएमयू का इस रूट पर ट्रायल रनिंग होने वाला था. लोगों में काफी उत्साह था. रेलवे कर्मचारियों ने समझा नहीं और ट्रायल ट्रेन के टिकट भी यात्रियों को जारी कर दिये. ट्रेन को सुबह 6 बजे ट्रायल के लिये जमालपुर से बेगूसराय के तिलरथ तक चलाने की तैयारी थी. यह डीएमयू ट्रेन का पहला दिन था और लोग काफी उत्साह में थे कि ब्रिज के ऊपर ट्रेन के जरिये वह आज गंगा पार करेंगे.
ट्रेन पर सवार होने के लिये हजारों लोगों की भिड़ एक साथ जमा हो गयी. रेलवे के बुकिंग क्लर्क ने लोगों को टिकट भी बेच दिया जो निर्देशानुसार नहीं देना था. स्थानीय लोगों की माने तो टिकट लेने के बाद पहली बार इस ट्रेन पर सवार होने वाले लोग काफी उत्सुकता से ट्रेन की प्रतीक्षा करने लगे. लोगों को बाद में जब यह पता चला कि यह सिर्फ ट्रायल ट्रेन है और इसपर सिर्फ विशेषज्ञ ही सवारी करेंगे तो लोग भड़क उठे. उन्होंने विरोध में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और ट्रैक पर धरना देने लगे. रेलवे प्रशासन को जब यह बात पता चली तो प्रशासन ने ट्रेन के ट्रायल परिचालन को स्थगित कर दिया और दोपहर 3 बजे यात्रियों के लिये ट्रेन को रवाना करने का आदेश भी जारी कर दिया है.