profilePicture

बरारी के लोगों ने पीएनबी घेरा

शाखा स्थानांतरण को लेकर गुरुवार को बरारी के लोगों ने पीएनबी बरारी की शाखा का घेराव किया और शाखा को स्थानांतरित नहीं करने की मांग की.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 5:25 AM

शाखा स्थानांतरण को लेकर गुरुवार को बरारी के लोगों ने पीएनबी बरारी की शाखा का घेराव किया और शाखा को स्थानांतरित नहीं करने की मांग की.

भागलपुर : पंजाब नेशनल बैंक की बरारी शाखा को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शिफ्ट करने की योजना बनी है. इस वजह से बरारी के लोग नाराज हैं. गुरुवार को आदर्श शांति समिति के अध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी मेयर प्रदीप लाल यादव के नेतृत्व में बरारी के लोगों ने बैंक शाखा का घेराव किया. लोगों ने बैंक प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीएनएबी की शाखा को आसानी से बरारी से जाने नहीं देंगे. इसके लिए चाहे कितनी भी कीमत चुकानी क्यों न पड़े.
घेराव और प्रदर्शन पर प्रबंधक ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में वरीय पदाधिकारी से बात करेंगे. चूंकि मार्च क्लोजिंग के कारण वरीय पदाधिकारियों से बात संभव नहीं हो सकी. बरारी के लोग अब शनिवार को पहुंचेंगे और वरीय अधिकारियों से वार्ता होगी. समिति के सदस्य विजय कुमार झा ने बताया कि अगर वार्ता सफल नहीं हुई, तो आगे रणनीति तय कर आंदोलन किया जायेगा और इसके जिम्मेदार बैंक प्रबंधन होंगे.
मालूम हो कि वर्ष 1998 में भी बरारी से पीएनबी की शाखा को हटाने की योजना बनी थी. इस मामले में बरारी के लोगों ने हस्तक्षेप किया था, जिस पर रिजर्व बैंक का स्टे लगा था. वर्तमान में बरारी में सब्जी चौक स्थित ऑटो स्टैंड के पास पीएनबी की शाखा सालों से स्थापित है. घेराव के दौरान डा हरेराम मिश्रा, पवन सिंह, अजय सिंह, मनी सिंह, आलोक कुमार, गोपाल यादव, अशोक यादव, वशिष्ट यादव आदि उपस्थित थे.
जगह चाहिए, तो करायी जायेगी उपलब्ध : ग्रामीण
बरारी के लोगों ने बैंक प्रबंधन से कहा कि बैंक शाखा को दूसरी जगह उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. छह माह का समय दिया जाये. बैंक जिस तरह की, जैसा भवन चाहिए, उसी रूप में तैयार कर दिया जायेगा. मगर, इसे आसानी से जाने नहीं देंगे. बरारी के लोगों ने खुद माना कि वर्तमान में जहां शाखा स्थापित है, वहां जगह पर्याप्त नहीं है. मगर, लैंड ऑनर ने बैंक के भवन का विस्तार करने की बात कही है, जिसे बैंक प्रबंधन इनकार कर दिया है.
बरारी के लोगों ने रिजर्व बैंक को लगभग 198 खाताधारकों के हस्ताक्षर युक्त आग्रह पत्र भेजा गया. साथ में वर्ष 1998 में शाखा हटाने के संबंध में रिजर्व बैंक द्वारा लगाये गये स्टे की कॉपी को भी संलग्न किया गया है. समिति के सदस्य विजय कुमार झा ने बताया कि आग्रह पत्र की कॉपी प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को भी भेजा गया है. उन्हाेंने बताया कि आग्रह पत्र सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल व नगर विधायक अजीत शर्मा को सौंपा जायेगा.
इसके बाद बैंक प्रबंधन नहीं माने, तो गोड्डा सांसद के जरिये पीएनबी के सीएमडी से बात की जायेगी. मगर, बरारी से पीएनबी की शाखा को दूसरी जगह ले जाने नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version