10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष में 25 से 38 रु किलो चीनी

भागलपुर : खाद्यान्न व फल-सब्जी की महंगाई के बाद अब चीनी महंगी हो गयी है. चीनी की छह माह पहले तक कीमत 25 रुपये किलो थी. अब चीनी 38 रुपये बिक रही है. महज छह महीने में चीनी की कीमत 40 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. इसलिए महंगी हुई चीनी थोक चीनी कारोबारी पीयूष कुमार […]

भागलपुर : खाद्यान्न व फल-सब्जी की महंगाई के बाद अब चीनी महंगी हो गयी है. चीनी की छह माह पहले तक कीमत 25 रुपये किलो थी. अब चीनी 38 रुपये बिक रही है. महज छह महीने में चीनी की कीमत 40 प्रतिशत तक बढ़ गयी है.

इसलिए महंगी हुई चीनी
थोक चीनी कारोबारी पीयूष कुमार बताते हैं कि चीनी उत्पादक क्षेत्रों में गन्ना किसान कम आमदनी के कारण आत्महत्या को विवश हो रहे थे. इसी कारण चीनी के भाव अचानक बढ़ने लगे हैं. यहां पर चीनी यूपी के रामकोला व अन्य स्थानों एवं बिहार के हरिनगर समेत अन्य स्थानों से आते हैं. प्रदेश में चीनी के भाव बढ़ने का एक कारण चीनी मिल बंद होना भी है. एक वर्ष पहले 25 रुपये तक चीनी के भाव हो चुके थे.
छह माह तक वहीं भाव बरकरार था. धीरे-धीरे चीनी के भाव चढ़ने लगा और अब थोक में 38 रुपये तक हो गया है. खुदरा किराना कारोबारी ओम प्रकाश कानोडिया ने बताया कि खुदरा में 40 रुपये तक चीनी बिकने लगी है. छह माह पहले यही चीनी 26-27 रुपये किलो तक बिक रही थी.
कारोबारियों की मानें तो तेजी के बावजूद शक्कर में मांग बनी हुई है. इसी कारण आगे भी मंदी की संभावना कम है. अचानक गरमी बढ़ने से शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें