स्ट्रेचर पर ले जाने को मां लगाती रही गुहार, नहीं पसीजा ट्रालीमैन
ट्राॅलीमैन के खिलाफ दिया आवेदन अधीक्षक कार्यालय में काम में बाधा पहुंचाने, हंगामा करने और मना करने पर गाली-गलौज व हाथापाई करने का लगाया आरोप भागलपुर : सरेआम डांट-फटकार के बाद आक्रोशित करीब दो दर्जन ट्रालीमैन ने गुरुवार को अपराह्न में जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय में हंगामा किया. आरोप है कि ट्रालीमैनों ने अधीक्षक कार्यालय […]
ट्राॅलीमैन के खिलाफ दिया आवेदन
अधीक्षक कार्यालय में काम में बाधा पहुंचाने, हंगामा करने और मना करने पर गाली-गलौज व हाथापाई करने का लगाया आरोप
भागलपुर : सरेआम डांट-फटकार के बाद आक्रोशित करीब दो दर्जन ट्रालीमैन ने गुरुवार को अपराह्न में जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय में हंगामा किया.
आरोप है कि ट्रालीमैनों ने अधीक्षक कार्यालय में हंगामा करते हुए कामकाज को बाधित किया. यहीं नहीं फटकार लगाने वाले लिपिक से गाली-गलाैज करते हुए हाथापाई भी की. इस बात की जानकारी मिलते ही अस्पताल के अधीक्षक डॉ रामचरित्र मंडल ने ट्रालीमैन संजय मंडल, रोशन हरि, इंद्रजीत मंडल व संजय हरि के खिलाफ बरारी थाने में आवेदन दिया.