निगम. कल होगी आपातकालीन बैठक ,पैन इंडिया को हटाने के िलए लेंगे प्रस्ताव
कॉल सेंटर में हुआ सामान्य रूप से काम बुधवार को पार्षद एकता मंच के तहत 15 पार्षदों ने पैन इंडिया के कॉल सेंटर के अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकाल कर कार्य बाधित किया था. गुरुवार को इस तरह के कोई विरोध प्रदर्शन या शोर-शराबा नगर निगम परिसर में नहीं दिखा. जबकि पार्षदों ने लगातार […]
कॉल सेंटर में हुआ सामान्य रूप से काम
बुधवार को पार्षद एकता मंच के तहत 15 पार्षदों ने पैन इंडिया के कॉल सेंटर के अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकाल कर कार्य बाधित किया था. गुरुवार को इस तरह के कोई विरोध प्रदर्शन या शोर-शराबा नगर निगम परिसर में नहीं दिखा. जबकि पार्षदों ने लगातार कार्य बाधित करने की बात कही थी. इधर पैन इंडिया की पीआरओ हेड रानी चौबे ने काॅल सेंटर में कुछ देर तक काम भी किया.
नगर निगम परिसर स्थित पैन इंडिया के कॉल सेंटर में गुरुवार को सामान्य रूप से काम चलता रहा. दूसरी ओर पार्षदों ने मेयर दीपक भुवानिया व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में पैन इंडिया के खिलाफ बिना हो-हल्ला किये अब अलग रणनीति बनायी है.
भागलपुर : शनिवार को नगर निगम की आपातकालीन सामान्य बोर्ड की बैठक बुलायी जायेगी. पैन इंडिया को कार्यमुक्त करने के लिए चाहे वह मेंटनेंस कार्य हो या जलापूर्ति व्यवस्था की, इसे लेकर बैठक में प्रस्ताव पारित किया जायेगा. इतना ही नहीं शहर में गरमी को देखते हुए जल संकट से निजात दिलाने के उपाय पर विचार किया जायेगा. सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर निगम के सभी पार्षदों ने हिस्सा लिया.
सरकार के पास भेजा जायेगा प्रस्ताव : डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने बताया कि आपातकालीन सामान्य बोर्ड की बैठक का निर्णय मेयर, डिप्टी मेयर व सभी पार्षदों की आपसी सहमति से लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को बिहार सरकार को भेज कर स्थायी समाधान किया जायेगा, ताकि राेज-रोज के विवाद और परेशानी का समाधान निकल पायेगा और लोगों को समुचित व शुद्ध जलापूर्ति की जा सकेगी.