शराबबंदी को सफल बनाने में सहयोग करें चिकित्सक
भागलपुर: डीएम ने कहा कि नशे का इलाज पहले काउंसेलिंग और दवा के जरिये होता था. लेकिन अब इसमें कानून भी जुड़ गया है. चिकित्सकों का प्रतिष्ठित संगठन आइएमए की अगुवाई में यहां के चिकित्सक शराब बंदी को सफल बनाने में सहयोग करें ताकि समाज एवं बिहार को शराब से मुक्त कराया जा सकें. डीएम […]
भागलपुर: डीएम ने कहा कि नशे का इलाज पहले काउंसेलिंग और दवा के जरिये होता था. लेकिन अब इसमें कानून भी जुड़ गया है. चिकित्सकों का प्रतिष्ठित संगठन आइएमए की अगुवाई में यहां के चिकित्सक शराब बंदी को सफल बनाने में सहयोग करें ताकि समाज एवं बिहार को शराब से मुक्त कराया जा सकें. डीएम श्री तितरमारे आइएमए हॉल में आयोजित आइएमए हेल्थ वीक के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
श्री तितरमारे ने कहा कि शराब बंदी के जरिये परिवार में होनेवाली कलह, बीमारियां और महिला उत्पीड़न पर लगाम लगाया जा सकता है. डीएम ने कहा कि आज भी एक लाख माताओं में से 175 माताएं अपने बच्चों को जन्म देने के एक साल के भीतर काल का शिकार हो जाती हैं. यहां का टोटल फर्टिलिटी रेट 3.3 प्रतिशत है. हमें लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ बीमारों के लिए काम करना होगा. हमें विश्वास है कि आइएमए इस उद्देश्यों को हासिल करने में कामयाब होगा. इस अवसर पर आइएमए बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कहा कि रोज एक घंटे टहलने से हम अपनी आयु छह साल और बढ़ा सकते हैं. कई चिकित्सक ऐसे हैं जो गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. हमें कम से कम सप्ताह में एक दिन गरीबों का फ्री में इलाज करना होगा. हम अपनी पीड़ा को भूलकर मरीजों की पीड़ा को समझते हैं.
बावजूद हमें अपमानित करते हुए मारापीटा जाता है. यहां तक दिल्ली में हम जैसे डाॅक्टर की हत्या कर दी जाती है. समाज एवं शासन को भी हमारी पीड़ा काे समझनी चाहिए. डॉ सिंह ने कहा कि बिहार में डायबिटीज पर कंट्रोल करने के लिए डायबिटीज कंट्रोल टास्क फोर्स का गठन किया जाना चाहिए. हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव कर डायबिटीज पर नियंत्रण करना होगा. इसके पूर्व मुख्य अतिथि डीएम आदेश तितरमारे, डॉ डीपी सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आइएमए भागलपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया.
अतिथियों का स्वागत डॉ रोमा यादव ने किया तो आभार ज्ञापन आइएमए भागलपुर के महासचिव डॉ एसके निराला ने किया. संचालन डॉ अर्चना ने किया. इस अवसर पर डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ अशोक कुमार भगत समेत आइएमए के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.