फैसला: जहर मिली ताड़ी पिला कर हत्या कर दी थी चचेरे भाई की, भाई की हत्या में तीन को उम्रकैद
भागलपुर: तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुषमा त्रिवेदी ने शुक्रवार को ताड़ी में जहर मिलाकर चचेरे भाई अखिलेश की हत्या में कमल यादव उर्फ कमलेश्वरी यादव, मेघनाथ यादव उर्फ दीनानाथ यादव और दरोगा यादव को आजीवन सजा सुनायी. इसके अलावा प्रत्येक आरोपित पर सात हजार रुपये जुर्माना देने का निर्देश दिया. जुर्माने नहीं देने पर प्रत्येक […]
रामदेव यादव अपने बेटे अखिलेश यादव की तलाश में घर से निकला तो थोड़ी दूरी पर बहियार में उसका बेटा नेपाली यादव और भाई चंद्रिका यादव मिले. उनसे जब अखिलेश यादव के बारे में पूछा तो दोनों ने उसे नहीं देखने का जवाब दिया. इसके बाद जैसे ही जब बगीचे की ओर बढ़ा तो कमल यादव उर्फ कमलेश्वरी यादव, मेघनाथ यादव उर्फ दीनानाथ यादव और दरोगा यादव उसे देखकर भागने लगे. इसके बाद वह बागीचे में पहुंचे तो अखिलेश बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरा हुआ था.
उसे गंभीर हालत में जेएलएनएमसीएच दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. कहलगांव थाना में मामला दर्ज करते हुए रामदेव यादव ने कमल यादव उर्फ कमलेश्वरी यादव, मेघनाथ यादव उर्फ दीनानाथ यादव और दरोगा यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया. रामदेव यादव ने बताया कि उसके बेटे अखिलेश से 1000 रुपये कमलेश्वरी की पत्नी ने लिये थे. पांच-सात दिन पहले मेघनाथ यादव ने कमलेश्वरी के मन में आशंका जतायी कि उसकी पत्नी का कमलेश्वरी से प्रेम प्रसंग है और वह अखिलेश को सबक सिखाये, वह उसका साथ देंगे.