रुपये लौटाने के लिए बुलाया और पैर तोड़ा
कबीरपुर निवासी मो इब्राहिम के साथ साहेबगंज निवासी मो कलीम ने की मारपीट भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर निवासी मो इब्राहिम ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज के निवासी मो कलीम पर मारपीट का आरोप लगाया है. मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में इलाज कराने आये मो इब्राहिम ने कहा कि मो कलीम ने लगभग […]
कबीरपुर निवासी मो इब्राहिम के साथ साहेबगंज निवासी मो कलीम ने की मारपीट
भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर निवासी मो इब्राहिम ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज के निवासी मो कलीम पर मारपीट का आरोप लगाया है. मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में इलाज कराने आये मो इब्राहिम ने कहा कि मो कलीम ने लगभग एक महीने पहले उससे 36 हजार रुपये कर्ज लिया था.
वापस मांगे जाने पर वह टाल-मटोल कर रहा था. शुक्रवार को मो कलीम ने इब्राहिम को हबीबपुर थाना क्षेत्र के अजीजनगर में रहने वाले रुस्तम के घर के बगल वाले मैदान में पैसे वापस करने के नाम पर बुलाया. वहां पहुंचने के बाद मो कलीम और उसके बेटे मो छोटू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
14750 रुपये थे वह भी छीन लिया. मो इब्राहिम ने बताया कि अजीजनगर पहुंचने पर जब उसने कलीम से पैसे मांगे तो वह गुस्से में आ गया और उसके बेटे मो छोटू ने उसे पकड़ लिया और कलीम उसे पीटने लगा. इब्राहिम का कहना है कि उसे इतना पीटा गया कि उसका दायां पैर टूट गया. मारपीट के दौरान कलीम और उसके बेटे ने मो इब्राहिम के पास से 14750 रुपये भी छीन लिये जो उसने भैंस का बच्चा बेच कर अपने पास रखा था.
मारपीट की खबर आस-पास फैली तो काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गये जिसके बाद कलीम और उसका बेटा वहां से भाग निकला. इब्राहिम को इलाज के लिए शनिवार को मायागंज लाया गया.