प्रत्याशियों को सात अप्रैल को मिलेगा चुनाव चिह्न

छातापुर : बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो परवेज आलम ने जानकी देते हुए बताया कि नामांकन सम्पन्न होने के पश्चात तीन चार व पॉच अप्रेल को नामॉकन की संविक्षा (स्क्रूटनी) होगी. छह एवं सात अप्रेल को अभ्यर्थी अपना नाम वापस लें सकेंगे, जबकि सात अप्रेल को ही चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा. बीडीओ श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 5:25 AM

छातापुर : बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो परवेज आलम ने जानकी देते हुए बताया कि नामांकन सम्पन्न होने के पश्चात तीन चार व पॉच अप्रेल को नामॉकन की संविक्षा (स्क्रूटनी) होगी. छह एवं सात अप्रेल को अभ्यर्थी अपना नाम वापस लें सकेंगे, जबकि सात अप्रेल को ही चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.

बीडीओ श्री आलम नामॉकन कार्य संचालन की निगरानी कर रहे थे.जबकि प्रखण्ड कार्यालय में प्रधान सहायक रामविलाश राम लिपिक करीमुद्दीन अंसारी मो जाफर बबलू कुमार प्रभारी नाजिर ओमप्रकाश के अलावे जीवन कुमार नामॉकन कार्य में सहयोग में जूटे रहे. वहीं विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी छातापुर थाना के अनि डीएन दास सअनि सलीम सिद्दिकी अरविन्द सिंह भीमपुर थाना के अनि गोपाल ठाकुर सहित सशस्त्र बल के जीम्मे थी.

जागरूकता . हेल्पलाइन पर तीन दिनों में आयीं 114 शिकायतें
अवैध शराब का पता खुद बताने लगे लोग
कई स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर नष्ट की शराब
400 को लाइसेंस, खुलीं 25 दुकानें
शराबबंदी लागू होने के बाद बिहार स्टेट वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसबीसीएल) को राज्य के सभी नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में 656 विदेशी शराब दुकानों को खोलना है. परंतु अभी तक 400 दुकानों का ही लाइसेंस लेने में बीएसबीसीएल सफल हो पाया है. इसमें 100 दुकानों को खोलने के लिए स्थान समेत अन्य सभी सुविधाएं मिल गयीं हैं, लेकिन पूरे राज्य में अब तक महज 25 दुकानें ही खुल पायी हैं. पटना नगर निगम क्षेत्र में 90 विदेशी दुकानें खुलनी हैं, लेकिन इनमें महज तीन दुकानें ही खुल पायी हैं.

Next Article

Exit mobile version