छात्रा का अपहरण
बिहपुर : उच्च विद्यालय गौरीपुर, लत्तीपुर की नौवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लेने का मामला उसकी मां ने रविवार को थाना में दर्ज कराया. उसने गांव के ही संतोष कुमार यादव, दीपक कुमार यादव व विशेखा देवी पर अपहरण का आरोप लगाया है. छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि दो मार्च […]
बिहपुर : उच्च विद्यालय गौरीपुर, लत्तीपुर की नौवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लेने का मामला उसकी मां ने रविवार को थाना में दर्ज कराया. उसने गांव के ही संतोष कुमार यादव, दीपक कुमार यादव व विशेखा देवी पर अपहरण का आरोप लगाया है. छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि दो मार्च को उसकी पुत्री का अपहरण स्कूल जाने के दौरान रास्ते से कर लिया गया.
उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला. इसी दौरान गांव की ही विशेखा देवी ने कहा कि तुम्हारी बेटी मेरे बेटे के साथ गयी है. कुछ दिन में आ जायेगी. फिर बताया कि होली तक आ जायेगी. होली बाद पूछने पर कहा कि तुम्हारी बेटी कहां है, हम नहीं जानते. पुलिस लड़की खोजबीन कर रही है.