थैंक्स नीतीश अंकल! पापा को शराब से दूर किया

सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर इलाजरत नंद किशोर के बेटे ने कहा भागलपुर : जब से होश संभाला तब से पिता को शराब में डूबा पाया. अक्सर नशे में चूर रहने वाले पापा ने कभी प्यार से सिर पर हाथ नहीं फेरे. यहां तक कि पढ़ाई और भविष्य के बारे में कुछ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 4:30 AM

सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर इलाजरत नंद किशोर के बेटे ने कहा

भागलपुर : जब से होश संभाला तब से पिता को शराब में डूबा पाया. अक्सर नशे में चूर रहने वाले पापा ने कभी प्यार से सिर पर हाथ नहीं फेरे. यहां तक कि पढ़ाई और भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा. अब जब पापा नशे से दूर हो जायेंगे तो हम सब उनके करीब हो जाएंगे. और तब पापा सही मायने में हमारे पापा हो जाएंगे.
थैंक्स नीतीश अंकल ! शराबबंदी को लागू व पिता के लिए निशुल्क इलाज मुहैया कराने के लिए. आपकी इस पहल से नशे की गिरफ्त में रहने वाले पिता का प्यार मुझे, सूरज, रवि, खुशबू को अब मिलने लगेगा. यह कहना था सदर अस्पताल परिसर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे गोराडीह के नंद किशोर साह के बड़े बेटे राजाकुमार की. 13 साल का राजा कुमार उच्च विद्यालय शाहकुंड में नौवीं का छात्र है, जबकि मध्य विद्यालय शाहकुंड में उसका छोटा भाई सूरज, रवि और बहन खुशबू कक्षा छह में पढ़ती है.
राजा बताता है कि पापा और चाचा शमलेंद्र साह मिठाई की दुकान चलाते थे. शराब की लत के कारण अक्सर परिवार में कलह होता है. मम्मी अक्सर रोती रहती थी. हम भी उनका रोना देखकर रो देते थे. संयुक्त परिवार होने के कारण हम लाेगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन पापा के पास रहने के लिए हम लोग हमेशा तरसते रहे. राजा ने बताया कि वह पिता की खूब सेवा करेगा. डाक्टर के इलाज के बदौलत वह अपने पापा को नशा से दूर करके रहेगा. और कभी उन्हें शराब के नजदीक नहीं जाने देगा, ताकि उसके पापा हमेशा उसके पापा रहे न कि शराब के हो जाये.

Next Article

Exit mobile version