महिला के साथ अभद्र व्यवहार का मामला रेल थाने में दर्ज
टीटीइ सहित सहयोगी को बनाया आरोपी भागलपुर : हावड़ा-गया एक्सप्रेस में अभद्र व्यवहार का मामला रविवार को पीड़िता ने रेल थाने में दर्ज कराया है. पीड़िता बुशरा खान ने टीटीइ रंजन कुमार व उनके सहयोगियों को आरोपी बनाया है. पीड़िता फतेह हेल्प सोसायटी की सचिव शबाना दाउद की ननद है. उन्होंने टीटीइ के सहयोगियों में […]
टीटीइ सहित सहयोगी को बनाया आरोपी
भागलपुर : हावड़ा-गया एक्सप्रेस में अभद्र व्यवहार का मामला रविवार को पीड़िता ने रेल थाने में दर्ज कराया है. पीड़िता बुशरा खान ने टीटीइ रंजन कुमार व उनके सहयोगियों को आरोपी बनाया है. पीड़िता फतेह हेल्प सोसायटी की सचिव शबाना दाउद की ननद है. उन्होंने टीटीइ के सहयोगियों में से एक पीरपैंती के अशोक सिंह पर अपने भाई अमन खान को जान मारने तक की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने दर्ज मामले में घटना क्रम का जिक्र है.
साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इधर, पीड़िता के भाई मोहउद्दीनपुर के शमशेर कासमी ने रेलवे की शिकायत पुस्तिका भरी है. इसके अलावा डीआरएम के नाम का लिखित शिकायत स्टेशन सुपरिटेंडेंट को सौंपा है. उन्होंने डीआरएम से घटना की जांच कराने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही आग्रह किया है कि ट्रेनों के सभी कोचों में सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर चस्पा किया जाये, ताकि चलती ट्रेन में यात्री को मदद मिल सके और घटना की शिकायत दर्ज करायी जा सके. उन्होंने डीआरएम से आग्रह किया है कि टीटीइ द्वारा लोगों से पैसा लेकर बर्थ देने, रात्रि में यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था करने आदि की मांग भी की है.