बिस्कुट खाकर बंदियों को गुजारनी होगी रात !
हाजत के बंदियों पर साल भर में खर्च होंगे 50 हजार भागलपुर : भागलपुर के पुलिस हाजत में बंदियों के आहार व पथ्य के लिए गृह विभाग ने जो अगले एक साल के लिए राशि भेजी है, उसमें बिस्कुट खाकर बंदियों को रात गुजारनी पड़ेगी. पुलिस हाजत में बंदियों पर खर्च करने के लिए आवंटन […]
हाजत के बंदियों पर साल भर में खर्च होंगे 50 हजार
भागलपुर : भागलपुर के पुलिस हाजत में बंदियों के आहार व पथ्य के लिए गृह विभाग ने जो अगले एक साल के लिए राशि भेजी है, उसमें बिस्कुट खाकर बंदियों को रात गुजारनी पड़ेगी. पुलिस हाजत में बंदियों पर खर्च करने के लिए आवंटन की स्वीकृति बिहार सरकार के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय ने दे दी है.
इस बाबत भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को भी गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक आनंद किशोर ने पत्र प्रेषित कर दिया है. भागलपुर के पुलिस हाजत के लिए वर्ष 2016-17 के लिए 50 हजार रुपये आवंटित किया गया है. इसमें 30 हजार रुपये आहार व पथ्य के लिए और मुआवजा मद के लिए 20 हजार शामिल हैं. भागलपुर जिले में लगभग 35 पुलिस हाजत हैं. सभी हाजत में हर वक्त बंदी रहेंगे ही, यह जरूरी नहीं.
लिहाजा इनमें 15 हाजत में ही रहनेवाले बंदियों के भोजन पर होनेवाले मामूली खर्च भी जोड़ें, तो भागलपुर को इस मद में भेजे गये 20 हजार रुपये ऊंट के मुंह में जीरा साबित होगा. अगर 15 हाजत में प्रत्येक में एक-एक बंदी के ऊपर एक साल तक दो टाइम के भोजन (एक टाइम के लिए 20 रुपये ही) का हिसाब जोड़ें, तो यह आंकड़ा दो लाख को पार कर जाता है.