कार्रवाई. सेंट जोसेफ की दसवीं की छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
अपहरण के आरोपी की संपत्ति कुर्क संत जोसेफ की दसवीं क्लास की छात्रा का अपहरण घर से स्कूल के जाने के क्रम में हुआ था. लड़की के पिता ने इस मामले में सतीश सरकार लेन निवासी युवक निहाल सिंह पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले को लेकर पुिलस ने निहाल सिंह […]
अपहरण के आरोपी की संपत्ति कुर्क
संत जोसेफ की दसवीं क्लास की छात्रा का अपहरण घर से स्कूल के जाने के क्रम में हुआ था. लड़की के पिता ने इस मामले में सतीश सरकार लेन निवासी युवक निहाल सिंह पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले को लेकर पुिलस ने निहाल सिंह के घर की पुलिस ने सोमवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की.
भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के संत जोसेफ की छात्रा पलक के अपहरण के आरोपी निहाल सिंह के घर की पुलिस ने सोमवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की. पलक कमलनगर की रहने वाली है, जबकि अपहरण का आरोपी निहाल सिंह युवक आदमपुर सतीश सरकार लेन का रहने वाला है.
निहाल सिंह के घर की कुर्की जब्ती करने के लिए मोजाहिदपुर इंसपेक्टर मनोरंजन भारती, नाथनगर इंसपेक्टर कैशर आलम, ललमटिया थानाध्यक्ष स्वंयप्रभा व आदमपुर थाने से अरुण सिंह दल बल के साथ पहुंचे थे. पुलिस ने कुर्की जब्ती में घर का पलंग, खिड़की, दरवाजा, बेड व अन्य घरेलू सामान जब्त किया. नाथनगर इंसपेक्टर कैशर आलम ने बताया कि लड़की के पिता शेखर सिंह के बयान पर ललमटिया थाने में कांड संख्या 32/ 16 अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
आरोपी अपहरण के बाद से ही फरार चल रहा है. पुलिस आरोपी युवक व छात्रा की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की गयी है. वहीं आरोपी युवक निहाल सिंह के पिता रोजश सिंह ने बताया कि लड़की को मेरे बेटे ने नहीं भगाया है, बल्कि लड़की ने खुद लड़के को भगाया है. पुलिस मामले की सही से जांच करे, तो सच्चाई सामने आ सकती है.