जमीन कारोबारी को मारी गोली, घायल

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय गांव में चौधरी नर्सरी के पास सोमवार की रात आठ बजे घात लगा कर अपराधियों ने परदेशी यादव को गोली मार दी. परदेशी यादव लक्ष्मण बाग फुलवारिया गांव का रहनेवाला है. वह बाबुपुर गांव से कपड़ा व्यवसायी के गद्दी से पत्नी जीछो देवी के साथ मोटरसाइकिल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 6:03 AM

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय गांव में चौधरी नर्सरी के पास सोमवार की रात आठ बजे घात लगा कर अपराधियों ने परदेशी यादव को गोली मार दी. परदेशी यादव लक्ष्मण बाग फुलवारिया गांव का रहनेवाला है. वह बाबुपुर गांव से कपड़ा व्यवसायी के गद्दी से पत्नी जीछो देवी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. परदेशी को गोली कंधे के नीचे लगी. घटना के बाद सभी अपराधी नाथनगर रेलवे लाइन होकर भाग निकले.

घटना की सूचना पर मौके पर मधुसूदनपुर थाने की पुलिस पहुंची और घायल परदेशी यादव को जेएलएनएमसीएच में इलाज के लिए भरती कराया. यहां चिकित्सकों के अनुसार परदेशी की हालत खतरे से बाहर है. परदेशी जमीन के कारोबार के साथ अन्य काम करता है.

पुरानी अदावत में
मारी गोली
अस्पताल में घायल परदेशी ने बताया कि 2012 में टीएनबी कॉलेज के पास अपराधियों ने उनके मौसा मनीष यादव को गोली मार कर हत्या कर दी थी. मनीष के साथ उसका भाई सुनील यादव और सुरेंद्र यादव भी था. भाई सुनील को भी गोली लगी थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले बिजो यादव व अन्य आरोपी जेल में बंद हैं. इधर इस केस की कोर्ट में गवाही चल रही है. आरोपित लोग गवाही देने से मना कर रहे थे. इस केस में मेरा भाई सुनील यादव गवाह है.

Next Article

Exit mobile version