14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश के विभिन्न जिलों के 75 दिव्यांगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की ओर से शुक्रवार को मोती मातृ सेवा सदन में तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण मापी एवं वितरण शिविर का शुभारंभ हुआ. 22 तक मापी जारी रहेगा.

लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की ओर से शुक्रवार को मोती मातृ सेवा सदन में तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण मापी एवं वितरण शिविर का शुभारंभ हुआ. 22 तक मापी जारी रहेगा.

शिविर का उद्घाटन इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, निवर्तमान जिलापाल विनोद अग्रवाल, कैबिनेट सचिव डॉ पंकज टंडन, पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर एवं गोपाल खेतडीवाल ने संयुक्त रूप से किया. विनोद अग्रवाल ने बताया कि शिविर में अब तक सुलतानगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, बिहपुर, जगदीशपुर, मुंगेर, बांका, बांसी ,बाराहाट, घोघा, कहलगांव के 75 से अधिक दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. चेंबर के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने लायंस की सेवा कार्य की सराहना की. पूर्व उप महापौर प्रीति शेखर ने कहा कि आज नारी सशक्त हैं. दिव्यांग को आत्मनिर्भर बनाने में लगी हैं. शिविर में आए दिव्यांग व सहयोगी को भोजन व कंबल प्रदान किया गया. आयोजन में फेमिना क्लब की अध्यक्ष लायन कविता अग्रवाल, सचिव लायन रेखा डोकानिया, कोषाध्यक्ष लायन उमा डालूका अपने संयोजक टीम लायन मीनू रामूका, प्रीति डीडवानिया, आशा तुलस्यान, बबीता अग्रवाल, मधु जैन, रश्मि अग्रवाल, सारिका जैन, सुचिता अग्रवाल का योगदान रहा.

रोटरी क्लब ने बांटा नि:शुल्क व्हीलचेयर

कचहरी चौक के निकट एक निजी होटल में रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर शारीरिक दिव्यांगों को नि:शुल्क व्हीलचेयर वितरण किया गया. मीडिया प्रभारी प्रो मिथिलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दो शारीरिक रूप से दिव्यांगों को मुफ्त व्हील चेयर दिया गया. मौके पर क्लब अध्यक्ष आरके झा, सचिव अशोक लोहिया, एनसी झा, डॉ राजेश कुमार, सत्यजीत सहाय, नमिता सहाय एवं राजकुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें