मंदरौनी से भागलपुर जायेगी बाबा आगमानंद की शोभा यात्रा
नवगछिया : हिंदी नववर्ष पर परमहंस स्वामी बाबा आगमानंद जी महाराज उर्फ रामू बाबा के सानिध्य में करीब पांच जिले के लोगों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह शोभा यात्रा मंदरौनी गांव से शुरू होगी, जो तेतरी होते हुए भागलपुर के सेंडिस कंपाउंड पहुंचेगी. फिर रूप विहार में कुछ देर रुकने के बाद शोभा यात्रा […]
नवगछिया : हिंदी नववर्ष पर परमहंस स्वामी बाबा आगमानंद जी महाराज उर्फ रामू बाबा के सानिध्य में करीब पांच जिले के लोगों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह शोभा यात्रा मंदरौनी गांव से शुरू होगी, जो तेतरी होते हुए भागलपुर के सेंडिस कंपाउंड पहुंचेगी. फिर रूप विहार में कुछ देर रुकने के बाद शोभा यात्रा पुन: मंदरौनी गांव लौट जायेगी. हिंदी नववर्ष पर बाबा का कार्यक्रम मंदरौनी गांव में ही होना है. यह जानकारी बाबा के मीडिया प्रवक्ता सुमित भगत ने दी है.