जुलूस व मेला के लिए लेना होगा लाइसेंस : एसडीओ
नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्ष, सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ सहित दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. एसडीओ ने कहा कि जहां भी रामनवमी का […]
नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्ष, सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ सहित दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. एसडीओ ने कहा कि जहां भी रामनवमी का जुलूस निकाला जाता है वहां की पूजा समिति को लाइसेंस लेना होगा. के. एसडीओ ने कहा कि ऐसे लोग जो पंचायत चुनाव और पर्व के दौरान विधि व्यवस्था प्रभावित कर सकते हैं, उन पर धारा 107 की कार्रवाई करें.
नवगछिया के शहीद टोला व नयाटोला और परबत्ता थाना क्षेत्र के मदहदपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. भव्य मेले का भी आयोजन होता है और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. एसडीओ ने मेला समिति को मेले के लिए लाइसेंस लेने को कहा. उन्होंने कहा कि मेला परिसर में डीजे बजाने के लिए भी लाइसेंस लेना होगा. दस बजे रात तक ही डीजे बजेगा. मदहदपुर मेला समिति के सदस्यों ने मेले को लेकर एनएच 31 पर परेशानी को देखते हुए वहां ड्राम लगवाने तथा पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने की मांग की. नवगछिया शहीद टोला स्थिति चैती दुर्गा स्थान के मेले में महिला पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने की मांग की. बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, ज्ञानशक सिंह, पारसनाथ साहू, थानाध्यक्ष राजेश शरण, जयप्रकाश सिंह, के के भारती, ओम प्रकाश दूबे, सुदीन राम, अंबिका मंडल आदि मौजूद थे.