निर्माण को ले 46 करोड़ की राशि आवंटित
योजना के लिए एक सौ 25 करोड़ रुपये केंद्र से मिले भागलपुर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की मेहनत रंग लायी. पीरपैंती से गोड्डा रेलखंड निर्माण को लेकर केंद्र सरकार ने पहले फेज के लिए 46 करोड़ की राशि आवंटित कर दी है. निर्माण को लेकर 125 करोड़ की राशि मिलनी है. शेष राशि भी […]
योजना के लिए एक सौ 25 करोड़ रुपये केंद्र से मिले
भागलपुर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की मेहनत रंग लायी. पीरपैंती से गोड्डा रेलखंड निर्माण को लेकर केंद्र सरकार ने पहले फेज के लिए 46 करोड़ की राशि आवंटित कर दी है. निर्माण को लेकर 125 करोड़ की राशि मिलनी है. शेष राशि भी जल्द मिल जायेगी. पीरपैंती से गोड्डा रेलवे लाइन निर्माण को लेकर रैयती भूमि से संबंधित भू- मुआवजा भुगतान को लेकर जमा करनेे के लिए गोड्डा उपायुक्त ने उप मुख्य अभियंता निर्माण पूर्व रेलवे भागलपुर को पत्र लिखा है.
मालदा डिवीजन के डीआरएम राजेश अर्गल ने बताया कि अभी मैं बाहर हूं,अगर इस मामले में राशि का आवंटन हुआ है, तो निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.