जांच व टीकाकरण से थमेगा कैंसर का कहर : डॉ मनीष

भागलपुर : डॉ मनीष कुमार ने कहा कि कुछ स्क्रीनिंग टेस्ट और टीकाकरण के जरिये कैंसर की चार प्रमुख बीमारी क्रमश: ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, लिवर और काेलोन कैंसर को होने से रोका जा सकता है. डॉ कुमार आइएमए हेल्दी वीक पर आइएमए हॉल में आयोजित कैंसर जांच शिविर को संबोधित कर रहे थे. डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:18 AM

भागलपुर : डॉ मनीष कुमार ने कहा कि कुछ स्क्रीनिंग टेस्ट और टीकाकरण के जरिये कैंसर की चार प्रमुख बीमारी क्रमश: ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, लिवर और काेलोन कैंसर को होने से रोका जा सकता है. डॉ कुमार आइएमए हेल्दी वीक पर आइएमए हॉल में आयोजित कैंसर जांच शिविर को संबोधित कर रहे थे. डॉ कुमार ने कहा कि कोलोन व गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग टेस्ट और गर्भाशय कैंसर और लीवर कैंसर काे टीकाकरण करके इसे होने से रोका जा सकता है.

डॉ आरके गोस्वामी ने ब्रेस्ट कैंसर, मेमोग्राफी, एमआरआइ, एफएनएसी, कोर निडिल बॉयोप्सी, ट्रीटमेंट, कीमोथेरेपी, टारगेट थेरेपी, हार्मोनल थेरेपी पर प्रकाश डाला. मौके पर आइएमए भागलपुर ब्रांच के प्रेसीडेंट डॉ हेमशंकर शर्मा, आइएमए हेल्थ वीक की चेयरमैन डॉ रोमा यादव, डॉ सत्येंद्र कुमार, कोआर्डिनेटर डॉ बसुंधरा लाल, डॉ बीना सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ अर्चना झा, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ सनातन, डॉ बिहारी लाल, डॉ अल्पना मित्रा, डॉ मृदुला कुमारी, डॉ बबिता कुमारी, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ शैलबाला श्रीवास्तव, डॉ ज्योति चौधरी, डॉ मनि भूषण, डॉ अनिल कुमार मौजूद थे.

55 से अधिक का कैंसर जांच: आइएमए हॉल में 55 से अधिक मरीजों की जांच हुई. सर्वाधिक मरीज सर्वाइकल, ब्रेस्ट, लंग, रक्त , हड्डी व गला कैंसर के थे. पैथोलोजिस्ट में सहयोग डॉ आरपी सिंह, डॉ कुमार सुनीत, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ दीपक कुमार ने किया. शिविर की अध्यक्षता डॉ किरन सिंह ने की जबकि कन्वेनर डॉ सीमा सिंह रही.

Next Article

Exit mobile version