बायोमेट्रिक कार्ड बनाने का प्रशिक्षण
भागलपुर: वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर में शामिल पांच वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों का बायोमेट्रिक कार्ड बनाया जायेगा. गुरुवार को नाथनगर प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को कार्ड बनाने की जानकारी दी गयी. भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा संचालित […]
भागलपुर: वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर में शामिल पांच वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों का बायोमेट्रिक कार्ड बनाया जायेगा. गुरुवार को नाथनगर प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को कार्ड बनाने की जानकारी दी गयी.
भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा संचालित इस योजना में आधार कार्ड की ही तरह 10 अंगुलियां व आंख की पुतली का निशान लिया जायेगा. प्रशिक्षण दे रहे जिला सांख्यिकी विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) में दर्ज पांच वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी का कार्ड हर हाल में बनाया जायेगा.
जिन लोगों का नाम इस रजिस्टर में किन्हीं कारणों से दर्ज नहीं हो पाया है, उनके नाम इस अभियान में एनपीआर में दर्ज किया जायेगा, ताकि अगले चरण में उनका भी कार्ड बनाया जा सके. केंद्रीय गृह विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्ड बनाया जा रहा है, जबकि प्रगणक (शिक्षक) के माध्यम से शिविर लगा कर फार्म भरवाया जायेगा. प्रशिक्षण में वरीय उपसमाहर्ता शशि शंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख ज्योति कुमारी, अंचलाधिकारी तरुण केसरी, पंचायत समिति व शिक्षक उपस्थित थे.