नहीं मिला अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ
भागलपुर: अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ जिला में सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में मुंदीचक निवासी आनंद चौधरी ने इसको लेकर आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2008 में उसने दूसरी जाति की सोनी से शादी की थी और बाद में जिला कल्याण पदाधिकारी […]
भागलपुर: अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ जिला में सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में मुंदीचक निवासी आनंद चौधरी ने इसको लेकर आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2008 में उसने दूसरी जाति की सोनी से शादी की थी और बाद में जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्लूओ) कार्यालय में प्रोत्साहन योजना के लाभ के लिए आवेदन दिया था.
डीएम प्रेम सिंह मीणा ने आवेदन को कार्रवाई के लिए डीडब्लूओ के पास भिजवा दिया है. इसके अलावा चतुर्थवर्गीय पैनलधारी मनोज कुमार व अन्य ने आवेदन देकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक पर रोस्टर अनुमोदित नहीं करने का आरोप लगाया है.
पैनलधारियों ने इस दिशा में जिलाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगायी है. डीएम ने इसकी जांच अपर समाहर्ता को सौंपी है. इसी तरह छींट मकंदपुर निवासी छात्र आशीष, अंकेश, सन्नी कुमार, आकाश, धीरेंद्र, विक्रम कुमार आदि ने बताया कि वह सभी मध्य विद्यालय भवनाथपुर में पढ़ते हैं और पिछड़ी जाति से संबंध रखते हैं. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि वितरण में जातिवाद का आरोप लगाया है. इसकी जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. जनता दरबार में कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए, जिसे निष्पादित करने के लिए सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया है.