एक जुलाई से एसएम कॉलेज की छात्राएं दिखेंगी गुलाबी परिधान में
एक जुलाई से एसएम कॉलेज की छात्राएं दिखेंगी गुलाबी परिधान में – लाइट पिंक कलर ड्रेस के साथ होगा सफेद दुपट्टा- रॉयल ब्लू रंग का होगा स्वेटर- इंटर, डिग्री, पीजी व सभी व्यावसायिक कोर्स की छात्राओं का एक ही होगा ड्रेस कोडआरफीन, भागलपुर सुंदरवती महिला कॉलेज की छात्राओं का ड्रेस कोड बदलेगा. एक जुलाई से […]
एक जुलाई से एसएम कॉलेज की छात्राएं दिखेंगी गुलाबी परिधान में – लाइट पिंक कलर ड्रेस के साथ होगा सफेद दुपट्टा- रॉयल ब्लू रंग का होगा स्वेटर- इंटर, डिग्री, पीजी व सभी व्यावसायिक कोर्स की छात्राओं का एक ही होगा ड्रेस कोडआरफीन, भागलपुर सुंदरवती महिला कॉलेज की छात्राओं का ड्रेस कोड बदलेगा. एक जुलाई से कॉलेज की छात्राएं लाइट पिंक कलर ड्रेस कोड के साथ सफेद दुपट्टा में नजर आयेगी. जाड़े के मौसम में उनका रॉयल ब्लू रंग का स्वेटर होगा. कॉलेज के इंटर, डिग्री, पीजी, बीएड सहित सभी व्यावसायिक कोर्स के लिए एक ही ड्रेस कोड लागू होगा. कॉलेज प्रशासन ने ड्रेस कोड के कलर में बदलाव को लेकर विवि प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है. विवि से हरर झंडी मिलने पर इसे लागू कर दिया जायेगा. टीएमबीयू के पूर्व कुलपति डॉ राम आश्रय यादव ने सभी कॉलेजों के लिए ड्रेस कोड जारी किया था. छात्राओं के ड्रेस कोड कलर को लेकर काफी मंथन किया गया था. इसके बाद ही डार्क स्टील ग्रे कलर का ड्रेस कोड लागू किया गया था. नाम नहीं छापने के शर्त पर कॉलेज की कुछ छात्राओं ने बताया कि वर्तमान ड्रेस कोड का कलर उन्हें पसंद नहीं है. कॉलेज प्रशासन ने जो कलर चुना है, वह पसंद आ सकता है. सबसे अच्छी बात यह है कि एक ही ड्रेस कोड में कॉलेज में पढ़ाई चल रही सभी पाठ्यक्रम की छात्रा नजर आयेगी. ————————छात्राओं का कहना था कि पहले से निर्धारित ड्रेस कोड का कलर उन्हें पसंद नहीं होता है. छात्राएं बेहतर रंग का ड्रेस कोड चाह रही थीं. कॉलेज का नैक से मूल्यांकन होनेवाला है. लिहाजा छात्राओं का ड्रेस कोड भी ऐसा होना चाहिए, जो कॉलेज के बेहतर स्तर को प्रदर्शित कर सके. ड्रेस कोड कलर में बदलाव के लिए विवि प्रशासन को प्रस्ताव भेजा दिया गया है. स्वीकृति मिलने पर एक जुलाई से नया कलर के ड्रेस कोड लागू कर दिया जायेगा. एक ही ड्रेस कोड सभी पाठ्यक्रम के लिए होंगे. डॉ मीना रानी, प्राचार्य, एसएम कॉलेज ——————