रेलवे गंतव्य स्टेशन पहुंचने पर सोये यात्रियों को जगायेगा
रेलवे गंतव्य स्टेशन पहुंचने पर सोये यात्रियों को जगायेगा ऐसे मिलेगी सुविधा :- यात्रियों को टॉल फ्री नंबर 139 पर कॉल करके वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट को करना होगा एक्टिवेट संवाददाता, भागलपुर रेलवे गंतव्य स्टेशन आने से पूर्व ट्रेनों में सोये हुए यात्रियों को जगाना शुरू कर दिया है. रेलवे की वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू […]
रेलवे गंतव्य स्टेशन पहुंचने पर सोये यात्रियों को जगायेगा ऐसे मिलेगी सुविधा :- यात्रियों को टॉल फ्री नंबर 139 पर कॉल करके वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट को करना होगा एक्टिवेट संवाददाता, भागलपुर रेलवे गंतव्य स्टेशन आने से पूर्व ट्रेनों में सोये हुए यात्रियों को जगाना शुरू कर दिया है. रेलवे की वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू होने से यह संभव हुआ है. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को टॉल फ्री नंबर 139 पर कॉल करके वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट को एक्टिवेट करना होगा. यात्री को उस मोबाइल से 139 नंबर डायल करना होगा जो सफर के दौरान उसके पास होगा. पीएनआर नंबर डायल करने के पश्चात एक नंबर डायल कर इस सेवा को कंफर्म करना होगा. यात्री को इसका कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा. गंतव्य स्टेशन आने से पहले यात्री के मोबाइल पर कॉल आयेगा. यात्री जब तक कॉल रिसीव नहीं करेगा, तब तक रेलवे के सिस्टम से यात्री के मोबाइल पर कॉल बार-बार आते रहेगा. यात्री जब कॉल रिसीव करेंगे, तो उन्हें सूचित किया जायेगा कि स्टेशन आने वाला है आप तैयार हो जायें.