आज शाम से चंपानगर बड़ी मसजिद के लोगों को मिलेगा सप्लाई वाटर

भागलपुर : 28 वर्षों से सप्लाई वाटर के लिए तरस रहे वार्ड तीन के चंपानगर बड़ी मसजिद लेन के लोगों को आज शाम से सप्लाई वाटर मिलने लगेगा. पैन इंडिया के इंजीनियर ने बताया कि वार्ड तीन के नये बोरिंग में आज 15 एचपी का मोटर लगाया जायेगा. शाम से लोगों को सप्लाई वाटर मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 1:29 AM

भागलपुर : 28 वर्षों से सप्लाई वाटर के लिए तरस रहे वार्ड तीन के चंपानगर बड़ी मसजिद लेन के लोगों को आज शाम से सप्लाई वाटर मिलने लगेगा. पैन इंडिया के इंजीनियर ने बताया कि वार्ड तीन के नये बोरिंग में आज 15 एचपी का मोटर लगाया जायेगा. शाम से लोगों को सप्लाई वाटर मिलने लगेगा. चंपानगर बड़ी मसजिद लेन निवासी मो इसराइफिल ने बताया कि 28 वर्षों से बड़ी मसजिद हकीस साह लेन के दस हजार आबादी को सप्लाई वाटर नहीं मिल रहा है.

इस कारण लोगों को इधर उधर से पानी भर कर लाना होता है. पुराने बोरिंग के समय सब जगह पाइप नहीं था. वह बोरिंग खराब हो गया तो नया बोरिंग बनाया गया. इसमें 15 एचपी का मोटर लगाया था. इसकी क्षमता देखते हुए बहुत दौड़ करने के बाद पाइप बिछवाया गया. अब चार माह से नये बोरिंग का मोटर खराब है. पैन इंडिया के इंजीनियर कहते हैं कि जला हुआ मोटर ही रिपेयरिंग कर लगाया जायेगा. कंपनी के पास नया मोटर नहीं है. बोरिंग खराब हो जाने के कारण दस हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ.
गरमी बढ़ने के कारण पानी का लेयर भाग रहा है, जिस कारण चापाकल सूख रहे हैं. बीच-बीच में पैन इंडिया की ओर से पानी का टैंकर भेजा जाता है, लेकिन बड़ी-बड़ी लंबी गली में रहनेवाले लोग टैंकर से पानी नहीं ले पाते हैं. नया बोरिंग में नया मोटर लगा कर जहां तक पाइप बिछा है, वहां तक पानी की सप्लाइ होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version