नशा मुक्ति केंद्र पर एक और हुआ भरती

नशा मुक्ति केंद्र पर एक और हुआ भरतीसंवाददाता, भागलपुरसदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र पर शुक्रवार को भीखनपुर, गुमटी नंबर दो निवासी भीम (काल्पनिक नाम) भरती हुआ. केंद्र पर मौजूद काउंसलर संतोष कुमार गुप्ता और तरुण कुमार तिवारी ने उसकी काउंसेलिंग की. टीएफटी, एलफटी, पीएफ आदि जांच के बाद उसका इलाज शुरू किया गया. उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

नशा मुक्ति केंद्र पर एक और हुआ भरतीसंवाददाता, भागलपुरसदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र पर शुक्रवार को भीखनपुर, गुमटी नंबर दो निवासी भीम (काल्पनिक नाम) भरती हुआ. केंद्र पर मौजूद काउंसलर संतोष कुमार गुप्ता और तरुण कुमार तिवारी ने उसकी काउंसेलिंग की. टीएफटी, एलफटी, पीएफ आदि जांच के बाद उसका इलाज शुरू किया गया. उसका लीवर की पोजिशन ठीक होने के कारण उसका इलाज डाइजोपाम से शुरू किया गया. डॉ अशरफ रिजवी व एके मंडल की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version