एनसीसी छात्रा कैडेटों को 12 तक मिलेगा प्रमाणपत्र
एनसीसी छात्रा कैडेटों को 12 तक मिलेगा प्रमाणपत्र संवाददाता, भागलपुर शारदा झुनझुनवाला महिला महाविद्यालय के दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के छात्राओं / कैडेटों को 12 अप्रैल तक प्रमाणपत्र मिलेगा. डॉ रीता कुमारी कैप्टन कंपनी कमांडर शारदा झुनझुनवाला महिला महाविद्यालय ने बताया कि उक्त तिथि के पूर्व महाविद्यालय एनसीसी कार्यालय से अपने आवेदन में एक […]
एनसीसी छात्रा कैडेटों को 12 तक मिलेगा प्रमाणपत्र संवाददाता, भागलपुर शारदा झुनझुनवाला महिला महाविद्यालय के दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के छात्राओं / कैडेटों को 12 अप्रैल तक प्रमाणपत्र मिलेगा. डॉ रीता कुमारी कैप्टन कंपनी कमांडर शारदा झुनझुनवाला महिला महाविद्यालय ने बताया कि उक्त तिथि के पूर्व महाविद्यालय एनसीसी कार्यालय से अपने आवेदन में एक फोटो के साथ अग्रसारित कराकर बटालियन से अपना बी, सी एवं अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले. वर्ष 2002 से 2014 तक के एसजीटी, यूओ व सीडीटी रैंक प्राप्त कुल 14 छात्राओं को प्रमाणपत्र मिलेगा.