सुबह 6.30 बजे हुआ स्कूल का समय

सुबह 6.30 बजे हुआ स्कूल का समय फ्लैग: डीएम और डीडीसी से स्कूली बच्चों ने फोन पर कहा, मॉर्निंग कर दें स्कूलशिक्षक एसोसिएशन ने भी प्रशासन को दिया था ज्ञापन स्कूल का समय सुबह 6.30 बजे से दोपहर 11.30 हुआ वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने जिले के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

सुबह 6.30 बजे हुआ स्कूल का समय फ्लैग: डीएम और डीडीसी से स्कूली बच्चों ने फोन पर कहा, मॉर्निंग कर दें स्कूलशिक्षक एसोसिएशन ने भी प्रशासन को दिया था ज्ञापन स्कूल का समय सुबह 6.30 बजे से दोपहर 11.30 हुआ वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल का समय सुबह 6.30 बजे कर दिया. स्कूल के समय में बदलाव की मांग भीषण गरमी से जूझ रहे स्कूली बच्चों के जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, उप विकास आयुक्त अमित कुमार को फोन पर की. बच्चों ने इनसे कहा कि सर, स्कूल जाने के दौरान तेज धूप होती है. इससे राहत देने के लिए स्कूल का समय मॉर्निंग कर दें. इधर, शिक्षक एसोसिएशन ने भी जिला प्रशासन को स्कूली समय में बदलाव को लेकर ज्ञापन दिया था. इसके बाद प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने स्कूल का समय सुबह 6.30 बजे से दोपहर 11.30 करने का आदेश दिया. यह आदेश सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा. स्कूल मॉर्निंग किये जाने पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राणा कुमार झा ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है. उन्होंने बताया कि 31 मार्च को ही संघ की ओर से मॉर्निंग क्लास की मांग की गयी थी.याद रहे कि जिले का पारा रिकार्ड पर रिकार्ड तोड़ रहा है. इस चिलचिलाती धूप में स्कूली बच्चे स्कूल जाते और आते हैं. इस कारण कई स्कूली बच्चे बीमार भी पड़ गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी फूलबाबू चौधरी ने बताया कि डीएम के आदेश के बारे में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को सूचित कर दिया है. शनिवार से स्कूल के समय में बदलाव के निर्देश हैं. प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन 11:30 बजे ही बच्चों को खिलाया जायेगा. ——————-स्कूली बच्चे और शिक्षक एसोसिएशन का समय में बदलाव का ज्ञापन आया था. इसके बाद स्कूल को मॉर्निंग का आदेश दिया गया है. अमित कुमार, प्रभारी डीएम सह डीडीसी, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version