मां-बेटी की मौत हत्या का आरोप
भागलपुर/कटिहार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरनिया पूरब पंचायत के मुरगिया निवासी 32 वर्षीय गीता व उसकी पांच वर्षीय पुत्री लीशा की मौत आग में जलने से हो गयी है. गीता के पिता ने इसे दहेज के लिए की गयी हत्या बताया है. इस संबंध में मृतका के पिता ने स्थानीय थाना में दहेज हत्या को […]
भागलपुर/कटिहार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरनिया पूरब पंचायत के मुरगिया निवासी 32 वर्षीय गीता व उसकी पांच वर्षीय पुत्री लीशा की मौत आग में जलने से हो गयी है. गीता के पिता ने इसे दहेज के लिए की गयी हत्या बताया है.
इस संबंध में मृतका के पिता ने स्थानीय थाना में दहेज हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात दिलीप पासवान की पत्नी गीता देवी व उसकी पांच वर्षीया पुत्री लीशा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां शनिवार को इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. इस संदर्भ में मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि गीता अपनी पुत्री के साथ घर में सोयी थी.
उसी क्रम में ढिबरी के गिरने से वह आग के चपेट में आ गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक गीता के पिता भैरो पासवान अपने परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. इस घटना को लेकर उन्होंने ने बताया कि दिलीप दूसरी शादी करना चाह रहा था. इस कारण उसने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते स्थानीय पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिली है कि गीता का घर भागलपुर जिला के शंकर सिनेमाहॉल के पास दीपनगर में है.