एस कलाकृति शाखा का शुभारंभ

एस कलाकृति शाखा का शुभारंभफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरएस कलाकृति, भिवग्योर इंटरटेनमेंट मीडिया, श्री शक्ति इंटरटेंमेंट मीडिया और कतरनी फ्लो कार्यालय का शुक्रवार को बरारी हाउसिंग कॉलोनी एमआइजी 58 में शुभारंभ हुआ. कार्यालय का उद्घाटन सिटी एसपी अवकाश कुमार ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि साहित्यकार रामकिशोर एवं फिल्म निर्देशक हैप्पी राजेश थे. इस मौके पर एसएमएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

एस कलाकृति शाखा का शुभारंभफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरएस कलाकृति, भिवग्योर इंटरटेनमेंट मीडिया, श्री शक्ति इंटरटेंमेंट मीडिया और कतरनी फ्लो कार्यालय का शुक्रवार को बरारी हाउसिंग कॉलोनी एमआइजी 58 में शुभारंभ हुआ. कार्यालय का उद्घाटन सिटी एसपी अवकाश कुमार ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि साहित्यकार रामकिशोर एवं फिल्म निर्देशक हैप्पी राजेश थे. इस मौके पर एसएमएस मिशन के निदेशक केके सिंह, अक्षय कुमार झा, रितेश अक्षय, राकेश कुमार, सुशील चौधरी, कलाकार बाल्मिकी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version